Thursday, February 6, 2025

बिहार में 12वीं परीक्षा की परीक्षा के पहले दिन पेपर लीक का अंदेशा.परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल

पटना – अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ,  बिहार में आज से 12वीं की परीक्षा शुरु हुई और पहले ही दिन परीक्षा से पहले  सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबर है , हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी तक पेपर लीक की घटना की पुष्टि नहीं की है.

पहली पारी से पहले ही सोशल मीडिया साइट्स पर प्रश्न पत्र दिखा

12वीं की परीक्षा के लिए आज पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही थी, लेकिन छात्रों को परीक्षा हॉल में पेपर मिलने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.परीक्षा की पहली शिफ्ट की 9.30 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन परीक्षा शुरु होने से पहले ही सोशल मीडिया ,व्हाट्सएप और वेबसाइट्स पर प्रश्नपत्र वायरल होने लगा. हलांकि बिहार बोर्ड ने अभी तक इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है कि यह प्रश्न सही है या FAKE है.

सोशल मीडिया पर प्रश्न देखने की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई जिनमें परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ परीक्षार्थी मोबाइल पर प्रश्नपत्र देखते और उत्तर तैयार करते दिखाई दिये रहे थे लेकिन ये साफ नहीं है कि प्रश्नपत्र सही था या गलत. इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हुई है.

पेपर लीक की आधिकारिक पुष्टि नहीं अब तक नहीं

पेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड का आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन वायरल प्रश्नपत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है. परीक्षार्थियों की परेशानी है कि वो एक तरफ परीक्षा देने अपने सेंटर पर जा रहे थे लेकिन तो दूसरी तरफ प्रश्नपत्र मोबाइल पर सर्कुलेट हो रहा था. इससे छात्र-छात्राओं में बेचैनी बढ़ गई. जो छात्र पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने पहुंचे उन्हें डर है कि कहीं परीक्षा रद्द ना कर दी जाये . ऐसे में छात्रों और अभिभावकों की बैचैनी बढी हुई है.

बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 फरवरी तक

बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए पहला पेपर 1 फरवरी यानी आज से ही शुरू हुआ है. 1 फरवरी से शुरु होकर 11 फरवरी तक चलने वाली 12वीं की परीक्षा 1464 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसमें 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा हुई है. इसमें 4 लाख 40 हजार 342 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वहीं दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई. इसमें 6 लाख 57 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news