Friday, November 22, 2024

Cold Wave: बिहार में अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका, बीजेपी ने सरकार को दिलाई अलाव की याद

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): पूरे उत्तर भारत की तरह ही बिहार में भी ठंड़ से ठिठुरन बढ़ गई है लेकिन प्रदेश का सियासी तापमान अब भी काफी गर्म बना हुआ है. नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से नाराज़गी की अटकलों पर लालू प्रसाद यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सीट शेयरिंग इतनी जल्दी नहीं होगी. अब सियासत गर्म हो तो सर्दी पर भी सियासत की जा सकती है. प्रदेश में गिरते तापमान के बीच बीजेपी ने प्रदेश सरकार को अलाव और दूसरी व्यवस्थाएं नहीं करने के लिए आड़े हाथों लिया है.

सरकार तुरंत अलाव और बाकी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करवाए-बीजेपी

बिहार बीजेपी ने ठंड में अलावा की व्यवस्था नहीं होने को लेकर सरकार को घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा, “पूरा बिहार भयानक शीत लहर की चपेट में है और सरकार की तरफ से अलाव और बाकी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. भारतीय जनता पार्टी की मांग है, की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार तुरंत अलाव और बाकी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करवाए.”

अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका-आईएमडी

शीतलहर की स्थिति के बीच, स्थानीय प्रशासन ने पटना में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले, पटना सहित चार जिलों में जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. आईएमडी ने बिहार समेत उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: मंत्रियों को भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री को अयोध्या में राम मंदिर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news