मुंबई (MUMBAI):उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट -2023 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुंबई में बॉलीवुड के इंडस्ट्री से जुड़े कई निर्माता निर्देशकों औऱ कलाकारों से मिलकर बात की. यूपी सीएम ने उत्तर प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली स्टेट के तौर पर प्रमोट करते हुए इंडस्ट्री जुड़े लोगों से बात की और उनके सुझाव मांगे. सीएम योगी के साथ हुई बैठक में सुभाष घई, कैलाश खेर, सुनील शेट्ठी, सोनू निगम , जैकी श्रॉफ, रवि किशन,बोनी कपूर, मनोज मुंतसिर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े लोग,फिल्म स्कूल चलाने वाले नामचीन लोग भी शामिल हुए.
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के संबंध में मुंबई में #UPCM @myogiadityanath से भेंट करते फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता/निर्देशक#UPGIS23#UPGoesGlobal https://t.co/f8twLlUcVb
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 5, 2023
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से यूपी सीएम ने मांगी सलाह
सीएम योगी ने इनसभी के साथ लंबी बात की. फिल्म स्कूल चलाने वाले चैतन्य ने कहा कि उनके पास जो लोग फिल्म मेकिंग से लेकर एक्टिंग तक की ट्रेनिंग लेने आते है, उनमें एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के लखनऊ , कानपुर , मेरठ, प्रयागराज के बच्चों का है. लोगों के बीच इसकी डिमांड है. ये लोग उत्तर प्रदेश से मुंबई आते हैं.अगर उत्तर प्रदेश में ही उन्हें हाइक्लास सेटअप के साथ एजुकेशन मिल जाये तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. चैतन्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए प्रोत्साहन मिलना एक अच्छा कदम है लेकिन उसके लिए तीन चीजों की जरुरत है. एजुकेशन, पालिसी और इंफ्रास्ट्रक्चर. एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के लिए वर्ल्डक्लास सेटअप की जरुरत है
पॉलिसी इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन जरुरी-सुभाष घई
फिल्म निर्माता सुभाष घई ने भी एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पर जोर दिया.बैठक में शामिल हुए कलाकार निर्माता निदेशकों ने सीएम योगी के फिल्म सिटी को लेकर अप्रोच की सरहाना की.
सुनील शेट्टी ने बायकॉट बॉलीवुड का मुद्दा उठाया
इस बीच अभिनेता सुनील शेट्ठी ने ड्रग को लेकर चल रहे बायकॉट बॉलीवुड को रोकने की बात की. शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड के ज्यादातर लोग ड्रग नहीं लेते हैं. इस टैबू को हटाने की जरुरत है. एक दो सड़े आम की वजह से पूरी टोकरी को सड़ा नहीं बोल सकते. उत्तर सरकार की पॉलिसी बहुत अच्छी है. सरकार को इस क्षेत्र में तकनीकि रुप से लोगों को तैयार करना चाहिये ताकि जब फिल्म इंडस्ट्री के लोग वहां काम करने आयें तो स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिले, साथ ही फिल्म निर्माताओं के लिए आर्थिक रुप से मददगार हो.
सिनेमा हाल मे पॉपकॉर्न के दाम कम हों- जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने मजाकिया अंदाज में सीएम योगी को घर के खाने का न्योता दे दिया.जैकी ने कहा थियेटर में पॉपकार्न की कीमत जरा कम होनी चाहिये.
सीएम योगी ने हर समस्या के समाधान का दिया भरोसा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी की बात सुनने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट कनेक्टिवी पर काम तेजी से चल रहा है. 9 एयरपोर्ट अभी काम कर रहे हैं, आने वाले समय में 10 और एयरपोर्ट आपरेशनल होंगे. चित्रकूट,सोनभद्र को भी एयरपोर्ट के जरिये कनेक्ट किया जा रहा है. आजमगढ़,उत्तर प्रदेश के तराइ क्षेत्र ने नेशनल पार्क,बुंदेलखंड़ समेत पूरे राज्य में इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सुरक्षा के साथ साथ कनेक्टिवटी भी उत्तम स्तर की मिलेगी.
सीएम योगी ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को नोयडा में बन रही फिल्म सिटी में आने और यहां किस तरह की तकनीक और सुविधाएं होनी चाहिये, इसके लिए सुझाव मांगे .सीएम ने कहा कि आज से 100 साल बाद भी जो तकनीक आ सकती है, उसके लिए तैयार रहना जरुरी है .एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है.यानी फिल्म सिटी से 10 मिनट की दूरी पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उपलब्ध होगा. दिल्ली एयरोपोर्ट से फिल्म सिटी की दूरी 40-45 मिनट की होगी. ऐसी सुविधाएं तैयार की जा रही है.फोरलेन रोड के साथ साथ मेट्रो से मार्ग को जोड़ा जा रहा है.
सीएम योगी ने ओटीटी फ्लेटफॉर्म से जुड़े निर्माताओं से कहा कि प्रदेश में बनने वाली वेब सीरीज को सरकार 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी. वेब फिल्मों की लागत पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी.स्टूडियो और लैब्स पर राज्य सरकार 25 प्रतिशत छूट देगी.
आजमगढ़ में संगीत विश्वविद्यालय बनने जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कला का सम्मान होगा.सीएम योगी ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में ऐसी फिल्म सिटी बनाने जा रही है जो देश और दुनिया के लिए यूनिक होगी.