नइी दिल्ली #FarmersProtest2024 दिल्ली में एक बार फिर से किसान अपनी मांगो को लेकर कूच शुरु करना शुरु कर चुके हैं. दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर किसानों का जमावड़ा लग चुका है . किसानों की तरफ से कहा गया है कि सुबह 10 बजे गुड़गाव बार्डर और यूपी बॉर्डर से किसान दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे,. हलांकि इस आंदोलन से बचने के लिए सरकार ने लास्ट मिनट में किसान प्रतिनिधियों काे साथ बैठक की. पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के साथ करीब 5 घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही.किसानों की मांगो पर सहमति नहीं बनी.
#WATCH चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसान संगठनों के साथ गंभीरता से बातचीत हुई। सरकार हमेशा चाहती है कि बातचीत के माध्यम से समाधान निकले… अधिकांश विषयों पर हम सहमति तक पहुंचे लेकिन कुछ विषयों पर हमने स्थाई… pic.twitter.com/oDHnC7Ta7m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
#FarmersProtest2024 : 16 फऱवरी को किसानों ने बुलाया भारत बंद
सरकार के नुमाइंदे पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा से मुलाकात के बाद किसान मायूस नजर आये. किसानों ने कहा कि सरकार उनकी मांगो के गंभीरता से नहीं ले रही है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने समय रहते कदम नहीम उठाये तो आंदोलन बढ़ेगा. किसान संगठनों ने 16 फरवरी के भारत बंद का आह्वाण किया है.
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च में करीब 20 हजार किसान , 12 हजार ट्रैक्टर्स के साथ दिल्ली पहुंच सकते हैं. बोर्डर पर रात से ही किसानों के जमावड़ा लगना शुरु हो गया है. किसान संगठन दिल्ली में हरियाणा, यूपी के रास्ते दिल्ली में एंटर करेंगे.
देर रात अभी #Molitics के हमारे पत्रकार साथियों को अंबाला संभू बॉर्डर से आगे जाने से रोका जा रहा है, पुलिस के पास कोई रोकने का कागज मौजूद नहीं है। @RaghavTrivedi18
| @anmolpritamND#FarmersProtest2024 pic.twitter.com/5lJO4vCtE9— Molitics (@moliticsindia) February 12, 2024
दिल्ली पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर इलाके पर सख्त पहरे बिठा दिये हैं ताकि किसी रास्ते से किसान दिल्ली के अंदर प्रवेश ना कर जायें. दिल्ली पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लोकल एडवायरी भी जारी की है.
Delhi Police issues detailed traffic advisory, in view of farmers' protest at various borders of Delhi on 13th February pic.twitter.com/jPPn1MTB3v
— ANI (@ANI) February 12, 2024
एमएसपी छोड़ अन्य मुद्द पर बनी सहमति ?
किसानों की सरकार के साथ हुई बैठक में चार मांगे माने जाने का दावा किया गया है.
बिजली अधिनियम 2020 सरकार रद्द करेगी
यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मुआवजा मिलेगा
किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मामले केस वापस लिये जायेंगे
दावा है कि किसानों की ये मांगे मान ली गई हैं.
किसानों की सरकार से मांगे
1.किसान संगठन का कहना है कि दो किसान आंदोनल के दौरान सरकार ने जिस स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के मुताबिक MSP देन का वादा किया था उसे पूरा किया जाये.
1.किसानों को उनकी उपज की खरीद के लिए सरकार MSP निर्धारित करे , स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को उनका लागत से कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा मिले.
3.हल्दी सभी तरह के मासालों के लिए राष्ट्रीय प्रधिकरण बने
4.किसान मजदूरो का पूरा कर्ज मांफ हो
5.पिछले आंदोलन की अधूरी मांगो को सरकार लागू करे.
6.लखीमपुर मे किसानों को कार से कुचलने वाले आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को तत्काल पद से हटाया जाये.