Farmers protest: पंजाब से किसानों ने दिल्ली में संसद की ओर कूच करना शुरू कर दिया है. 101 किसान हरियाणा के अंबाला की ओर बढ़ रहे हैं, जहां निषेधाज्ञा जारी की गई है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ‘दिल्ली चलो’ मार्च निकाल रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ‘दिल्ली चलो’ मार्च निकाल रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/fJfkcsJZR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
वहीं किसानों को शंभू बॉर्डर पर भी किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया गया है.
#WATCH विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया गया है। pic.twitter.com/FnOnnOQy8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
किसानों ने किया था दिल्ली चलो का एलान
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले पंजाब के किसानों का एक जत्था शुक्रवार, 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली में संसद तक मार्च करने की योजना बनाई है. उनकी मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और 2021 में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और 2020-21 में किसानों के विरोध प्रदर्शन के पीड़ितों के लिए न्याय शामिल हैं. किसानों ने आज दोपहर करीब 1 बजे शंभू बॉर्डर से पैदल मार्च शुरू किया है.
तीसरी बार दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं किसान
पिछले 10 महीनों में प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने का यह तीसरा प्रयास है. पहले दो प्रयास 13 और 21 फरवरी को किए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और किसानों के बीच झड़पें हुई थीं.
Farmers protest के चलते दिल्ली एनसीआर में जाम लगा
दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सीमाओं पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में, उत्तर प्रदेश के किसानों के विरोध प्रदर्शन ने बड़ी बाधा उत्पन्न की, जिससे काम पर जाने वाले हज़ारों यात्री प्रभावित हुए.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा में सांसद के सीट के नीचे से मिली नोटों की गड्डी किसकी है ? सभापति ने दिये जांच के आदेश