Thursday, January 23, 2025

हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी से नाराज Kisan कल रोकेंगे रेल और नेशनल हाईवे, कल ही अमित शाह की सिरसा में है रैली 

बहादुरगढ़ :  किसान Kisan एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं. किसान Kisan नेता रमेश दलाल ने कल एक बार फिर से नेशनल हाईवे और रेल रोकने की चेतावनी दी है. रमेश दलाल का कहना है कि सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है और उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है.

Kisan कर रहे मुआवजा बढ़ाने की मांग

सरकार के नुमाइंदों ने केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ से गुजरने वाले रेल कॉरिडोर का मुआवजा बढ़ाने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद अब तक मुआवजा नहीं बढ़ाया गया है. किसान Kisan पिछले 163 दिन से केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद सरकार किसानों Kisan की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतरने जा रहे हैं.

रेल और हाइवे रोकेंगे Kisan

आपको बता दें कि किसान केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ बनने वाले रेल कॉरिडोर के लिए अधिगृहित की गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार से एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने. हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने समेत करीब 25 मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार इनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. रमेश दलाल ने कल आसौदा गांव में सुबह 10:00 बजे किसानों की एक पंचायत बुलाई है और उसके बाद रेल और हाईवे रोकने की बात कही है.

अमित शाह की है रैली

14 जून को भी किसानों ने 4 घंटे नेशनल हाईवे बंद किया था और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने के आश्वासन मिलने के बाद खोल दिया था. कल ही सिरसा में गृहमंत्री अमित शाह रैली करने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में किसानों के रेल और हाईवे रोकने के फैसले के बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news