कटिहार: गणतंत्र दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति का अनोखा संदेश हर साल दिया जाता है.जिसमें देश की शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए परेड की जाती है लेकिन इस मौके पर कटिहार के रहने वाले मैंगो मैन के नाम से मशहूर किसान कालिदास बनर्जी Farmer Kalidas Banerjee ने अनोखा कारनामा किया.
Farmer Kalidas Banerjee ने पेड़ों को तिरंगे में रंगा
कालिदास ने अपने 10 एकड़ में लगे करीब 1100 आम ,लीची, कटहल के पेड़ों को तिरंगे के रंग में रंग दिया. उनके इस काम की चर्चा जमकर हो रही है.किसान कालिदास ने बताया कि उन्होंने अपने बाग में कई पेड़ों को तिरंगे में रंगा है और अशोक चक्र भी बनाया है.इस काम को पूरा करने में उन्हें 11 दिन का वक्त लगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूँ कि विकास कार्यों के साथ-साथ पेड़ पौधे के संरक्षण पर भी कार्य हो.
कई पुरस्कार जीत चुके हैं कालिदास
पेड़ों को तिरंगा से रंगने में कालिदास ने रंगों में कीटनाशक दवाई मिलाई. जिससे फल पर किसी तरह के कीट ना लगे साथ ही देशभक्ति और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोग पेड़ पौधों को ना काटे.कालिदास बनर्जी कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके हैं.अब पर्यावरण के क्षेत्र में उनके अनोखे प्रयास की चर्चा होने लगी है.कालिदास बनर्जी ने देश के आन बान और शान के प्रतीक तिरंगा को लेकर एक ऐसा अभियान चलाया.जिस से लोग उनके मुरीद हो गए.अपने 10 एकड़ के बगीचे में कालिदास बनर्जी ने लगभग 11 सौ आम के पेड़ को तिरंगे के रंग में रंग दिया है. कालिदास का मानना है की हर भारतीय और देशवासियों के शान का प्रतीक होता है तिरंगा.