Thursday, April 10, 2025

फैंस बोले – कहीं ये सपना तो नहीं? मनीषा और अभिषेक के साथ देख भावुक पल

फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हन 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनका जियो हॉटस्टार पर शो 'गेम ऑफ ग्रीड' स्ट्रीम हो रहा है। किसी में इनके भाई निश्चय मल्हन तो किसी में बहन प्रेरणा और जीजा हर्ष आए थे। कुछ में कॉमेडियन-यूट्यूबर्स दोस्त भी पहुंचे थे। हालांकि इसका ग्रैंड फिनाले बेहद खास रहा क्योंकि इसमें मनीषा रानी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं।

फुकरा इंसान और मनीषा रानी का बॉन्ड सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT 2' में देखने को मिला था और #AbhiSha ट्रेंड भी होने लगा था। इनके कई फैनपेज बने और उसका नाम भी 'अभीषा' ही रख दिया था। अब दोनों को Game Of Greed के ग्रैंड फिनाले में देखा गया। साथ ही दोनों ने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं, जिसे देख हर कोई भावुक हो गया। क्योंकि बीते दो साल से इन्हें ऐसे साथ नहीं देखा गया था और फैंस इनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे थे।

मनीषा रानी और फुकरा इंसान को साथ देख फैंस का रिएक्शन
अब जब अभिषेक और मनीषा रानी को यूं हंसी-मजाक करते हुए, एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते पाया गया तो सब कोई खुशी से झूम उठा। फुकरा ने कैप्शन में लिखा, 'गेम ऑफ ग्रीड का फिनाले अब लाइव है.. जाकर देखें सिर्फ जियो हॉटस्टार पर।' इसके बाद कमेटं में एक्ट्रेस ने लिखा, 'कितनी खुशी हुई?' उस पर 565 लोगों ने रिप्लाई किया और लिखा, 'बहुत ज्यादा।' इसके अलावा फुकरा के फैंस ने भी रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'मुझे चुटकी काटो, कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा।' एक ने लिखा, 'सबसे बढ़िया सरप्राइज।' एक ने लिखा, 'दो साल हो गए और बॉन्ड अभी भी वैसा ही है।' एक ने लिखा, 'पता नहीं मैं क्यों भावुक हो रहा।'

अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी का काम
अभिषेक मल्हन के वर्क फ्रंट की बात करें को वह अपने यूट्यूब चैनल पर चैलेंजिंग वीडियोज तो बनाते ही रहते हैं। साथ ही वह प्राइम-एमएक्स प्लेयर पर आ रहे नए शो 'बैटलग्राउंड' में रजत दलाल, रुबीना दिलैक, आसिम रियाज और शिखर धवन के साथ अपनी-अपनी टीम लेकर दिखाई देंगे। इसके पहले वह ECL में दिखे थे। इनकी क्रिकेट टीम फाइनल्स में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी थी। मनीषा रानी के काम की बात करें तो वह अभी 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को होस्ट कर रही हैं और एक शो में बतौर लीड नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में करीब 4 करोड़ का मुंबई में पहला घर भी खरीदा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news