सुपौल,21 फरवरी । मशहूर गायक उदित नारायण Udit Narayan को कौन नहीं जानता है. वही उदित नारायण जिन्हें सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है. कई फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं. बॉलीवुड में इनका काफी सम्मान है. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जिंदगी चमक दमक से भरी हुई है लेकिन इनका एक दूसरा चेहरा भी है. दूसरा चेहरा है एक क्रूर पति का चेहरा. एक धोखेबाज पति का चेहरा जिसने अपनी पहली पत्नी के साथ ज्यादती की. उसके लाखों रुपये हड़प लिए और फिर मुंबई जाकर दूसरी शादी कर ली.
Udit Narayan की पहली पत्नी हैं रंजना झा
बॉलीवुड के मशहूर गायक कलाकार उदित नारायण झा की पहली पत्नी का नाम है रंजना झा Ranjana Jha . 1980 में उदित नारायण झा ने नेपाल में रंजना झा से शादी की थी. कुछ दिन तक तो साथ रहे लेकिन जैसे ही उदित नारायण का कैरियर ग्राफ ऊपर चढ़ा उन्होंने मुंबई और दिल्ली का रुख कर लिया औऱ फिर अपनी पहली पत्नी रंजना झा को भूल गये. रंजना के काफी प्रयास के बाद भी उदित नारायण ने उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया. काफी कोशिशों के बाद भी रिश्ता सामान्य नहीं हो पाया. पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट के बीच उदित नारायण ने मुंबई में दूसरी शादी कर ली. देश के कानून को ठेंगा दिखाते हुए बिना पहली पत्नी को तलाक दिये दूसरी शादी कर ली और अब पहली पत्नी रंजना झा कानून के रखवालों से सवाल पूछ रही हैं.
Udit Narayan ने हड़पे पैसे
उदित नारायण ने ना केवल धोखे से बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली बल्कि रंजना झा की पैतृक संपत्ति… यानी उसके पिता का दिया हुआ घर भी बेच दिया. रंजना झा बताती हैं कि नेपाल का मकान बेचकर उदित नारायण 18 लाख रुपये लेकर चले गये और फिर पलट कर नहीं देखा.
रंजना ने किया सुपौल में conjugal rights का केस
थक हार कर रंजना झा ने 2022 में conjugal rights के लिए सुपौल में केस दायर किया. कई साल तक उदित नारायण कोर्ट के नोटिस को इग्नोर करते रहे और पेश नहीं हुये. उनकी इस हरकत से तंग आकर कोर्ट ने उनपर जुर्माना लगाया. आखिरकार 21 फरवरी 2025 को उदित नारायण को कोर्ट में पेश होना पड़ा. रंजना झा ने अपने पति उदित नारायण के साथ रहने की इच्छा जाहिर की लेकिन उदित नारायण ने उन्हें रखने से साफ इनकार कर दिया. उदित नारायण ने कहा कि ना साथ रखेंगे और ना ही मेंटनेंस देंगे बल्कि केस लड़ेंगे.
हार मानने को तैयार नहीं हैं रंजना झा
दरअसल उदित नारायण ने बिलकुल ठीक कहा कि वो केस लड़ेंगे क्यों कि उनके पास अथाह पैसा है जबकि उनकी पहली पत्नी पाई पाई को तरस रही हैं. रंजना झा सुपौल के मकान का किराया मुश्किल से दे पा रही हैं. जबकि उदित नारायण चार्टर प्लेन से उड़ रहे हैं. उदित नारायण Udit Narayan जानते हैं कि पैसों के बल पर वो जब तक चाहेंगे केस को लंबा खींच सकते हैं. वो जानते हैं कि रंजना झा ज्यादा दिन टिक नहीं पायेंगी और फिर आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट करना पड़ेगा जहां वो अपनी मर्जी रंजना झा पर थोप सकेंगे लेकिन रंजना झा ने भी हार मानने से इनकार कर दिया है.
रंजना झा का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम इंसाफ मिलेगा कि नहीं लोकिन वो जब तक जिंदा हैं तब तक इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेंगी. दरअसल ये केवल मेंटनेंस या गुजारा भत्ता का नहीं बलकि एक महिला के सम्मान की भी लड़ाई है.
। सुपौल से संतोष चौहान की रिपोर्ट ।