संवाददाता अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम : जर जोरू और जमीन से जुड़े विवाद अक्सर सामने आते रहते हैं. खबर सासाराम (Sasaram) से है जहां दरिगांव थाना क्षेत्र शहर के कादिरगंज मोहल्ले में एक भूमि विवाद Land Dispute का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित पक्ष ने बताया कि 10 साल पूर्व उन्होंने जमीन खरीद की थी. जिसकी चारदीवारी कराकर गेट लगा दिया था लेकिन अब भू माफियाओं द्वारा जबरन उनके गेट को तोड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.
Land Dispute की जानकारी तमाम अधिकारियों को है
उन्होंने बताया कि भूमि विवाद का मामला एडीजे वन और एडीजे आठ में प्रक्रियाधीन है जबकि डीसीएलआर के समक्ष विपक्षी का केस खारिज भी कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दरिगांव थाना, डीएसपी, एसपी, एसडीम से लेकर डीएम तक से गुहार लगाई लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला तथा लगातार भूमाफियाओं द्वारा डरा धमकाकर उनकी जमीन में निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: SKMCH में नाबालिग के साथ दुष्कर्म ,युवक ने बिल्डिंग के पीछे ले जाकर की हैवानियत