संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय:तिहरे हत्याकांड Triple murder case मामले के पीड़ित परिजन नगर परिषद परिसर में नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना पर बैठे है. बीते 20 नवंबर को कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में प्रेम-प्रसंग मामले में एक ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना घटी थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Triple murder case के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
इस घटना में पीड़ित परिजन और बीजेपी ने नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान की संलिप्तता का आरोप लगाया था.हालांकि इस घटना के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी ने पुलिस दबिश के बाद 19 दिसंबर को कोर्ट ने आत्मसमर्पण किया था. मीडिया के सामने गुनाह कबूलते हुए ,इस घटना में किसी की संलिप्तता से इंकार किया था.पीड़ित परिजन मेघा झा ने सभापति अरविंद पासवान पर आरोपी आशीष चौधरी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी.वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस पर सभापति को बचाने का आरोप लगाया है.