पटना : बिहार में गुंडागर्दी और हत्याओं की खबरे आये दिन आती है लेकिन अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस देख कर किसी की भी रुह कांप उठेगी. ये कोई साधारण मारपीट, गुंडागर्दी का मामला नहीं है बल्कि उस जगह पर गुंडागर्दी हुई है जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए जाते है. हम बात कर रहे हैं बिहार की राजधानी पटना की. ये मामला पटना एम्स PATNA AIIMS के बाहर का बताया जा रहा है.
दिल को दहलाने वाली ये आवाज पटना एम्स के बाहर की है.एक व्यक्ति कैंसर मरीज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराने आता है और गार्ड के साथ उसकी लड़ाई हो जाती है….फिर जो हुआ आप देखिये और सुनिये…#Patna @yadavtejashwi @aiims_newdelhi pic.twitter.com/EPSg1v2oZj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 5, 2023
PATNA AIIMS : लोग चिल्लाते रहे और वो पीटते रहे
सुना आपने ये दिल को दहलाने वाली आवाज… घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात के वक्त में एक व्यक्ति को कुछ लोग लात धूसों से ताबड़तोड़ मार रहे हैं. सब मिलकर सड़क पर एक अकेले व्यक्ति को इतना मारते हैं कि व्यक्ति नीचे गिर पड़ता है. तब भी ‘वे’ लोग उसे मारते रहते हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक पीडित व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
PATNA AIIMS में कैंसर मरीज को एडमिट करना चाहता था शख्स
बताया जा रहा है कि इस वीडियो में जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है वो किसी मरीज का परिजन है , और वो अपने साथ एक कैसर मरीज को लेकेर आया था जिसे वो अस्पताल में भर्ती कराना चाहता था. इसी दौरान व्यक्ति की अस्पताल के गार्ड के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक झगड़े के दौरान एम्स के बाहर कई गार्ड ने एक साथ मिलकर व्यक्ति पर हमला कर दिया औऱ उसे घेर कर पीटा,इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
PATNA AIIMS के बाहर गार्ड्स ने की परिजन की बेरहमी से पिटाई
ये वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाली है.अस्पताल जैसी जगह पर जहां पर लोग अपनी जान बचाने जाते हैं, वहां गार्ड के नाम पर ये कौन लोग है जो लोगों की हत्या करने तक की हिम्मत रखते हैं. प्रबंधन को इस बात का जवाब देना चाहिये कि आखिर किस अधिकार से अस्पताल के गार्ड ने परिजन की पिटाई की.
आम लोग इस घटना के बाद से दहशत में है. आम लोगों इस बात से दहशत में है कि अस्पताल जैसी जगह भी गुंडागर्दी से अछूती नहीं है और गुंडागर्दी करने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सरकारी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डस पर है.
हालांकि इस संबंध में पटना एम्स और फुलवारी थाना पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस मारपीट की बात को स्वीकार कर रही है लेकिन इस मारपीट में किसी की मौत हुई है, इससे इंकार कर रही है.