Shah Rukh Khan death threat:मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने की है.
पिछले हफ़्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन को शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल आया और 50 लाख रुपए मांगे की गई थी. पुलिस ने कॉल करने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (मृत्यु या गंभीर चोट की धमकी सहित जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
रायपुर के वकील फैजान को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़ के एक वकील फैजान खान पर अपना ध्यान केंद्रित किया. रायपुर के वकील पर शक इसलिए किया गया क्योंकि धमकी भरा कॉल उसके नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था. पुलिस के सामने पेश न होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस ने रायपुर का दौरा किया और पंडरी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर रहने वाले फैजान खान को बुलाया.
Shah Rukh Khan death threat के बारे में फैजान ने मीडिया को क्या बताया
पुलिस अधीक्षक (सीएसपी- सिविल लाइंस) अजय कुमार ने पिछले सप्ताह पीटीआई को बताया कि फैजान खान ने कहा कि उसका फोन खो गया है और उसने खमरडीह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
फैजान ने मीडिया को बताया कि उसके फोन नंबर से की गई धमकी भरी कॉल उसके खिलाफ साजिश का हिस्सा थी. उसने मीडिया को बताया, “मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने इसकी शिकायत की थी. मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की.”
हिरण और बिश्नोई समाज से क्या है फैज़ान का रिश्ता
हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म ‘अंजाम’ (1994) में हिरण शिकार के संदर्भ में एक संवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा, “मैं राजस्थान से हूं. बिश्नोई समुदाय (जो राजस्थान से है) मेरा मित्र है. हिरणों की रक्षा करना उनके धर्म में है. इसलिए, अगर कोई मुस्लिम हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है, तो यह निंदनीय है. इसलिए, मैंने आपत्ति जताई,”
उन्होंने कहा, “जिसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, ऐसा लगता है कि उसने जानबूझकर किया है. मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है.”
ये भी पढ़ें-Bihar bypolls: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार उपचुनाव टालने की प्रशांत किशोर की याचिका खारिज कर दी