आज के मॉर्डन युग में भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव एनर्जी से जुड़ी घटनाओं पर कुछ लोग विश्वास करते हैं को कुछ नहीं. हालांकि ऐसी घटनाओं के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है लेकिन फिर कई लोग इस तरह पारलौकिक शक्तियों को सच मानते हैं. आपमें से कुछ लोगों ने भूत-प्रेत से ग्रसित व्यक्तियों को भी देखा होगा, जो अजीब सी हरकत और आवाज निकालते हैं. ऐसे लोगों को किसी मजार पर तांत्रिक के पास ले जाया जाता है, जहां भूत बाधा को दूर किया जाता है. लेकिन आखिर किस तरह लोग भूत-प्रेत की चपेट में आ जाते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य राकेश त्रिपाठी बताएंगे कि कुंवारी लड़कियां ऐसी क्या गलतियां कर देती हैं, जिनसे भूत-प्रेत की चपेट में आ जाती हैं…
बालों को रखें ध्यान
आपने अक्सर देखा होगा कि कुंवारी लड़कियां जब बाल काड़ती हैं, तब वे अपने बालों को इधर उधर फेंक देती हैं, जो कि बहुत गलत है. इन्हीं बालाों का प्रयोग करके आप पर कोई टोना टोटका या वशीकरण कर सकता है. इसलिए इस तरह की लापरवाही करने से बचें.
इस अवस्था में ना जाएं कहीं
कुंवारी लड़िकयां पीरियड्स के समय किसी भी चौराहे, तिराहे, किसी भी पीपल के पेड़ के पास या शमशान के पास से जाने से बचें. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमजोरी महसूस करती हैं और हार्मोनल में बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसकी वजह से भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होती है और कमजोरी का फायदा उठाती है. इसलिए इस अवस्था में कहीं भी जाने से बचें.
इन सामान का रखें ध्यान
अपने पुराने कपड़े, परफ्यूम, लिपस्टिक आदि चीजें किसी को भी भूलकर भी ना दें. साथ ही ध्यान रखें कि आपका कोई भी पर्सनल सामान या मेकअप किसी को भी यूज ना करने दें. अगर कोई आपके इन सामान तक पहुंच बना सकता है तो वह इन सामान के जरिए टोना टोटका भी कर सकता है, इसलिए किसी को भी अपने चीजों को यूज ना करने दें.
ना करें इन चीजों का इस्तेमाल
कुंवारी लड़कियों को मेंहदी लगवाने का बहुत शौक होता है लेकिन जाने-अनजाने वह मेंहदी लगवाकर इधर उधर चली जाती हैं. मेंहदी की खुशबू भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करती हैं, जिससे भूत-प्रेत जैसी बाधा आ सकती है. साथ ही ध्यान रखें कि किसी के श्रृंगार का इस्तेमाल किया गया सामान भेंट में ना लें. साथ ही किसी के भी इस्तेमाल किए गए कपड़े ना पहनें.