Saturday, July 5, 2025

कब से शुरू हो रहा सावन? इस बार कितने होंगे सोमवार

- Advertisement -

धार्मिक नगरी उज्जैन के कण-कण में भगवान शिव का वास है. रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और राजा के रूप में पूजे जानें वाले भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं. बाबा के दरबार में वैसे तो हर दिन पूजा पाठ के लिए भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन सावन माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन बाबा महाकाल के दर्शन पूजन का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं कि इस बार सावन के महीने की शुरुआत कब हो रही है.

कि वैदिक हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. वहीं, इस माह का समापन 09 अगस्त को होगा.

सावन में कितने पड़ेंगे सोमवार

पहला सोमवार- 14 जुलाई
दूसरा सोमवार-  21 जुलाई
तीसरा सोमवार-  28 जुलाई
चौथा सोमवार-  4 अगस्त

जानिए कब-कब देंगे उज्जैन के राजा दर्शन
– पहली सवारी : 14 जुलाई

– दूसरी सवारी : 21 जुलाई

– तीसरी सवारी : 28 जुलाई

– चौथी सवारी : 4 अगस्त

– पांचवी सवारी : 11 अगस्त

– छठी या शाही सवारी : 18 अगस्त

सावन सोमवार का विशेष महत्व
अवंतिका नगरी के राजा बाबा महाकाल का सावन में सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन सावन सोमवार को बाबा महाकाले विशेष रूप के दर्शन तो होते ही हैं. साथ में सावन के हर सोमवार को महाकाल की सवारी भी निकाली जाती है, जिसमें बाबा महाकाल को विभिन्न वाहनों पर सजाकर नगर भ्रमण पर ले जाया जाता है. बाबा महाकाल की शाही सवारी दिव्य और अलौकिक होती है.

एक झलक पाने आतुर रहते भक्त
भगवान महाकाल जैसे ही राजसी ठाठ बाट से निकलते हैं. वैसे ही प्रभु के आगमन मे सैकड़ों लोग तरह-तरह के स्वागत करके अपने बाबा का स्वागत करते हैं. उज्जैन के राजा को मंदिर के बहार आते ही उज्जैन पुलिस दुवारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. इस सुनहरे पल पर भक्त नाचते -जुमते नज़र आते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news