Tuesday, July 22, 2025

जून मासिक शिवरा​त्रि कब है? बन रहे 4 शुभ संयोग, जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व

- Advertisement -

जून की मासिक शिवरा​त्रि आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरा​त्रि मनाई जाती है. इस बार जून के मासिक शिवरात्रि पर 4 शुभ संयोग बन रहे हैं. जिसकी वजह से मासिक शिवरा​त्रि और भी पुण्य फलदायी हो गई है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि जून की मासिक शिवरा​त्रि कब है? मासिक शिवरा​त्रि पर कौन से 4 शुभ संयोग बन रहे हैं? मासिक शिवरा​त्रि का मुहूर्त क्या है?

जून मासिक शिवरा​त्रि 2025 तारीख
दृक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जून सोमवार को रात 10 बजकर 9 मिनट पर प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 24 जून दिन मंगलवार को शाम 6 बजकर 59 मिनट पर होगा. मासिक शिवरा​त्रि के पूजा मुहूर्त के आधार पर जून की मासिक शिवरा​त्रि? 23 जून सोमवार को है.

4 शुभ संयोग में है जून मासिक शिवरा​त्रि 2025
जून की मासिक शिवरा​त्रि पर 4 शुभ संयोग बन रहे हैं. पहला संयोग है सोम प्रदोष व्रत का, दूसरा संयोग है सोमवार का, तीसरा संयोग है मासिक शिवरा​त्रि का और चौथा संयोग है सर्वार्थ सिद्धि योग का.

इस बार की मासिक शिवरा​त्रि के साथ प्रदोष व्रत और सोमवार व्रत भी है. ये तीनों ही व्रत भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए हैं. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल होते हैं. आप जिस भी मनोकामना से शिवरा​त्रि व्रत रखकर सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजा करेंगे, आपकी मनोकामना पूर्ण होगी. शिवरा​त्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 03 बजकर 16 मिनट से 24 जून को सुबह 5 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.

जून मासिक शिवरा​त्रि 2025 मुहूर्त
23 जून सोमवार को जून मासिक शिवरा​त्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक है. इस निशिता मुहूर्त में आपको शिव पूजा के लिए 40 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. वैसे जिन लोगों को सामान्य पूजा करनी है, वे दिन में भी कर सकते हैं.
जून मासिक शिवरा​त्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:04 ए एम से 04:44 ए एम तक है, वहीं उस दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है. अमृत काल दोपहर में 01 बजकर 07 मिनट से दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक है. विजय मुहूर्त दोपहर में 02 बजकर 43 मिनट से दोपहर 03 बजकर 39 मिनट तक है.
मासिक शिवरा​त्रि पर धृति योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 1 बजकर 17 मिनट तक है, उसके बाद से शूल योग है. शिवरा​त्रि पर कृत्तिका नक्षत्र प्रात:काल से दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक है, उसके बाद से रोहिणी नक्षत्र है.

जून मासिक शिवरा​त्रि 2025 भद्रा का समय
जून मासिक शिवरा​त्रि के दिन भद्रा लगेगी, लेकिन उसका वास स्थान स्वर्ग है, इस वजह से उसका कोई दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होगा. भद्रा का समय रात में 10 बजकर 09 मिनट से 24 जून को प्रात: 05 बजकर 25 मिनट तक है.

मासिक शिवरा​त्रि का महत्व
मासिक शिवरा​त्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. उस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, धतूरा, शमी के पत्ते, गंगाजल, गाय का दूध, शहद, चंदन, धूप आदि अर्पित करते हैं. मासिक शिवरा​त्रि की व्रत कथा सुनते हैं और शिवजी की आरती करते हैं. शिव कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, दुख दूर होते हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news