Friday, August 8, 2025

बेहद शक्तिशाली है हनुमान चालीसा की ये चौपाई, रोजाना करें जाप, मिलेगा चमत्कारी लाभ

- Advertisement -

सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार मंगलवार और शनिवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित है. इस दिन हनुमान मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. अगर आप भी हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन उनकी चालीसा का पाठ आवश्यक करना चाहिए. हनुमान चालीसा में कई ऐसी चौपाई हैं, जिसका अनुसरण करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं.

हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास ने कई ऐसी चौपाई लिखी हैं, जिसका अनुसरण करने से व्यक्ति को सभी मनोरथ प्राप्त होते हैं. संतों का भी ऐसा मानना है कि अगर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है और उसके चौपाई का अर्थ समझता है, तो उसे सभी तरह के पुण्य प्राप्त होते हैं. गोस्वामी तुलसीदास हनुमान चालीसा में लिखते हैं ‘तुलसीदास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय महं डेरा’… इस चौपाई के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास हनुमान जी महाराज से आग्रह कर रहे हैं. इस चौपाई के बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते हैं.
तुलसीदास सदा हरि चेरा…अर्थात तुलसीदास हमेशा से भगवान राम के सेवक हैं और प्रभु राम से प्रार्थना भी करते हैं कि हमें अपने हृदय में स्थान दीजिए. मेरे हृदय में निवास कीजिए.

 कीजै नाथ हृदय महं डेरा…अर्थात गोस्वामी तुलसीदास प्रभु राम से प्रार्थना करते हैं कि हे प्रभु राम मेरे हृदय में अपना घर बनाएं.
यह चौपाई हनुमान जी से प्रार्थना है. जिसमें गोस्वामी तुलसीदास हनुमान जी से अपने हृदय में निवास करने का आग्रह कर रहे हैं. क्योंकि हनुमान जी भगवान राम के भक्त हैं और तुलसीदास भगवान राम के दास हैं. शशिकांत दास बताते हैं कि इस चौपाई के जाप करने से प्रभु राम के साथ पवन पुत्र हनुमान की विशेष कृपा भक्त को प्राप्त होती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news