Wednesday, January 28, 2026

राम दर्शन को पहुंचे प्रदीप पांडेय चिंटू, दर्शन करते समय सुपरस्टार प्रदीप के पिता भी रहे मौजूद

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार Pradeep Pandey Chintu ने अयोध्या की पावन भूमि पर हाल ही में स्थापित श्री राम मंदिर में रामलला की भव्य प्रतिमा के दर्शन किये. इस अवसर पर उनके पिता निर्माता, निर्देशक, संगीतकार और गीतकार राजकुमार आर पांडेय भी मौजूद रहे. इस अवसर पर चिंटू ने अपने पिता के साथ रामलला के किये दर्शन और सभी के कल्याण की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ की सफलता की कामना रामलला से की.

इस अवसर पर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया. जब आज मर्यादा पुरुषोत्तम के दिव्य प्रतिमा के दर्शन का सौभाग्य मिला. बचपन से श्री राम मंदिर के बारे में सुनता आया हूँ. सभी की तरह मेरी भी मनोकामना थी कि मंदिर निर्माण हो और भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य मिले.

राम हम सब के मन हैं, कण कण में हैं- Pradeep Pandey Chintu

यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संभव हो सका है. इसके लिए समस्त देशवासियों के साथ उनके आभारी हैं. चिंटू ने कहा कि मैंने आज राम लला की दिव्य प्रतिमा का दर्शन कर सभी के कल्याण और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरक्की के लिए कामना की है . उन्होंने कहा कि राम हम सब के मन हैं. कण कण में हैं. उनकी कृपा से हमारी इंडस्ट्री और बढ़े. यही कामना है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ हुई रिलीज, मिली ज़बरदस्त ओपनिंग

फिल्म ‘आंखें’ जल्द ही देश की 4 भाषाओं में रिलीज होगी

आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी सिनेमा के वैसे अभिनेता हैं. जिन्हें अभी तक हर फिल्म फेस्ट में सर्वाधिक बार बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिल चूका है. इन दिनों वे कई फ़िल्में कर रहे हैं और उनकी भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ जल्द ही देश की 4 भाषाओँ में रिलीज होने को तैयार है. संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म आंखें एक बेहतरीन पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

Latest news

Related news