महाशिवरात्री के पावन अवसर पर अभिनेता आषुतोष राणा ने शिवतांडव स्त्रोत्र का हिंदी रुपांतरण करते हुए वीडियो जारी किया है. ये वीडियो यूट्यूब पर है. 11 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में पूरा शिवस्त्रोत्र का हिंदी रुपांतरण है.
देवाधिदेव महादेव को समर्पित इस शिव स्त्रोत्र की रचना परम भक्त रावन के द्वारा की गई थी. ये पूरा शिवतांडव स्त्रोत्र मूल रुप से संस्कृत में है, इसे आशुतोष राणा ने अपने अनुज आलोक के साथ मिलकर इसका हिंदी भावानुवाद किया है.11 मिनट पास सेकेंड का ये वीडियो कानों में अमृत रस घोलने का अनुभव देनावाला है .
महाशिवरात्रि पर हम सभी के कल्याण की कामना के साथ #सम्पूर्णहिंदीशिवतांडवस्तोत्र मेरे यूट्यूब चैनल #पंचतत्र_वन पर लाइव प्रसारित कर रहा हूँ यदि आप सदमित्र पूरे पाठ का आनंद लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें~ https://t.co/1NqjxMZIZk
हर हर महादेव ❤️🌹🙏 pic.twitter.com/LDMOOptB3k— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) February 18, 2023
आषुतोष राणा की दमदार आवाज और बेजोड़ प्रस्तुति शिवभक्तो के लिए एक उपहार की तरह है.