Thursday, October 23, 2025

अगले साल अक्टूबर नहीं सर्दी की ठिठुरन में होगी दिवाली, धनतेरस से लेकर छठ तक की सभी तारीख जान लीजिए

- Advertisement -

पूरे देश में दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है. इस बार यानी 2025 में दिवाली थोड़ा पहले आ गई. मौसम दिवाली की नहीं थी लेकिन हिन्दू पचांग के अनुासर दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को होती है, इसलिए दिवाली पहले मना ली गई लेकिन अगले साल दिवाली इतनी आगे पहुंच गई है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अगले साल यानी 2026 में दिवाली एकदम सर्दी के मौसम में होगी बल्कि सर्दी की ठिठुरन में होगी. हिन्दू पचांग के अनुसार अगले साल दिवाली नवंबर के महीने में होगी. आइए जानते हैं 2026 की दिवाली की तारीख और मुहूर्त.
2026 में दीपावली पूजन कब है? 2026 Diwali Kab hai

एस्ट्रोसेज पंचांग के अनुसार 2026 में दीपावली पूजन 8 नवंबर के दिन किया जाएगा. इससे आप समझ सकते हैं कि अगले साल की दिवाली कितनी आगे पहुंच गई है. अगर इस साल की दीवाली के हिसाब से देखें तो यह लगभग 18 दिन आगे है. इस तरह छठ 14-15 को मनाया जाएगा. यानी उस समय तक सर्दी की शुरुआत हो चुकी होगी और तब ठिठुरन भी हो सकती है. इसी साल दिल्ली और आसपास के इलाके में अभी से सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. बहरहाल अब अगले साल दिवाली का शुभ -मुहूर्त और अन्य पर्व त्योहार की तारीख भी जान लीजिए.

2026 दिवाली पूजन मुहूर्त
कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली या महालक्ष्मी पूजन मनाने का विधान है. यदि दो दिन तक अमावस्या तिथि प्रदोष काल का स्पर्श न करे तो दूसरे दिन दिवाली मनाने का विधान है. इस हिसाब से 8 नवंबर 2026 को प्रदोष काल 17 बजकर 31 मिनट से लेकर 20 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. 8 नवंबर 2026 को प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त तक रहता है. इसी समय लक्ष्मी पूजन का सबसे उत्तम मुहूर्त होता है. इसमें स्थिर लग्न होने से पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दौरान जब वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि लग्न में उदित हों तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए. क्योंकि ये चारों राशि स्थिर स्वभाव की होती हैं. मान्यता है कि अगर स्थिर लग्न के समय पूजा की जाए तो माता लक्ष्मी अंश रूप में घर में ठहर जाती है.

 2026 धनतेरस की तारीख
पंचांग के अनुसार अगले साल धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले 6 नंवबर को मनाया जाएगा. इसी दिन यम दीपक भी मनाया जाएगा.
2026 भैया दूज bhai dooj 2026
अगले साल भैया दूज का त्योहार 11 नवंबर को मनाया जाएगा. 8 नवंबर को भाई दूज तिलक का समय दोपहर एक बजकर 9 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक मनाया जाएगा.
2026 छठ पूजा Chhath Puja 2026
अगले साल यानी 2026 में छठ पूजा की शुरुआत 13 नवंबर से हो जाएगी. इस दिन नहाय खाय पर्व होगा. इसके बाद अगले दिन 14 नवंबर को खरना का मुहूर्त है. वहीं 15 नवंबर को उगते हुए सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा. आखिर में 16 नवंबर को उषा अर्ध्य दिया जाएगा और इसी दिन 6 दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news