दिल्ली: कौन कहता है भगवान् आते नहीं वो भक्ति तो जगाओं, कभी मीरा सी आवाज़ लगाकर तो दिखाओं. जिस तरह भगवान कृष्ण को खुद का प्रेम मान कर मीरा ने अपने जीवन के सभी सुख दुःख उनके नाम कर उनकी राह पर चल दी थी. ठीक वैसे ही एक और मामला कलयुग में भी देखने को मिला. जहां भगवन कृष्ण तो नहीं बल्कि एक कन्या बागेश्वर सरकार की ऐसी दीवानी हुई कि उनसे शादी करने की चाहे में एक तपस्वी की तरह गंगोत्री से कलश में जल लेकर शादी के प्रस्ताव को लेकर बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए निकल पड़ी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए ये कलयुगी मीरा कोई और नहीं बल्कि भजन गायिका शिव रंजनी तिवारी है. जो आज छतरपुर जिले में प्रवेश कर गई है. इस मौके पर बागेश्वर धाम के भक्त उनका जगह जगह फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं.
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि शिव रंजनी तिवारी ने बागेश्वर धाम तक पैदल चलकर दर्शन करने का संकल्प लिया था और वह 1 मई को उत्तराखंड से गंगोत्री का जल कलश में लेकर पैदल यात्रा पर निकल पड़ी. उनकी यह यात्रा करीब 1200 किलोमीटर की है. वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुँच कर बाला जी के दर्शन कर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करेंगी। उन्होंने बताया कि वह मन्नत लेकर बागेश्वर जा रही है और उनकी मन की बात को बागेश्वर धाम पर्चे पर लिखेंगे, शादी के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाव दिया और कहा इस बात का जवाव बागेश्वर महाराज ही देंगे.
ऐसे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भक्तों समेत पूरा देश ये जानने के लिए उत्सुक है कि भजन गायिका शिव रंजनी की इस कामना को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, जो अपने दरबार में आए किसी को भी खाली हाथ नहीं भेजते. यहां वो अपनी इस ख़ास भक्त की मनकामना कैसे पूरी करेंगे.