Tuesday, January 13, 2026

नए साल से पहले घर में करें ये छोटा सा बदलाव, खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा घर

नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं होता बल्कि यह एक नई शुरुआत, नई उम्मीद और नई ऊर्जा लेकर आता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि आने वाला साल खुशहाल हो, घर में शांति बनी रहे और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलें. अक्सर लोग नए साल पर घर की सफाई करते हैं, पुराने सामान हटाते हैं और कुछ नया लाने की सोचते हैं, लेकिन अगर इस सफाई और बदलाव को वास्तु के अनुसार किया जाए तो इसका असर कई गुना ज्यादा अच्छा हो सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छोटी छोटी चीजें भी हमारे मन, सेहत और किस्मत पर असर डालती हैं. कई बार बहुत बडा बदलाव करने की जरूरत नहीं होती, बस कुछ छोटे और आसान सुधार ही घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढाने के लिए काफी होते हैं. नए साल से पहले अगर आप अपने घर में ये छोटे से वास्तु बदलाव कर लेते हैं तो आने वाला साल सुकून, सुख और संतुलन लेकर आ सकता है. इस बारे में बता रहे हैं

घर के मेन एंट्रेंस पर दें खास ध्यान
वास्तु के अनुसार घर का मेन दरवाजा ऊर्जा का मुख्य रास्ता होता है. यही से पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है. नए साल से पहले यह जरूरी है कि घर का मेन एंट्रेंस साफ सुथरा और खुला हुआ हो. दरवाजे के सामने जूते चप्पल, टूटा सामान या बेकार की चीजें न रखें. अगर संभव हो तो दरवाजे पर हल्की रोशनी का इंतजाम करें. शाम के समय दिया या लाइट जलाना शुभ माना जाता है. यह छोटा सा बदलाव घर में सुख शांति को बढ़ाने में मदद करता है.
पुराने और टूटे सामान को घर से बाहर करें
नया साल शुरू करने से पहले यह सबसे जरूरी काम माना जाता है. घर में पडा टूटा फर्नीचर, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, फटे पर्दे या इस्तेमाल न होने वाली चीजें नेगेटिव एनर्जी को बढाती हैं. वास्तु के अनुसार ऐसे सामान को संभाल कर रखने से जीवन में रुकावटें आती हैं. इसलिए नए साल से पहले घर को हल्का करें. जो सामान काम का नहीं है उसे दान करें या हटा दें. इससे घर में नई ऊर्जा के लिए जगह बनती है और मन भी हल्का महसूस करता है.
किचन में करें यह आसान बदलाव
किचन को घर की सेहत और समृद्धि से जोड़ा जाता है. वास्तु के अनुसार किचन में साफ सफाई और सही व्यवस्था बहुत जरूरी होती है. गैस चूल्हे के पास गंदगी न रखें और रोजाना किचन की सफाई करें. खाली या टूटे बर्तन किचन में न रखें. अगर किचन में सिंक और चूल्हा बहुत पास पास है तो इनके बीच कोई लकड़ी का बोर्ड या छोटा सा गैप बनाएं. यह छोटा बदलाव घर में तनाव और टकराव को कम करने में मदद करता है.
बेडरूम में रखें सुकून का माहौल
नया साल शांति और अच्छी नींद के साथ शुरू करना हर किसी की चाह होती है. इसके लिए बेडरूम का वास्तु सही होना बहुत जरूरी है. बेड के नीचे फालतू सामान न रखें. पुराने कपड़े, किताबें या बेकार चीजें बेड के नीचे जमा न होने दें. सोते समय सिर के पास भारी सामान या इलेक्ट्रॉनिक चीजें न रखें. हल्के रंग की चादरें और पर्दे इस्तेमाल करें. इससे मन शांत रहता है और रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.
घर के उत्तर और पूर्व दिशा को रखें साफ
वास्तु के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा को बहुत शुभ माना जाता है. इन दिशाओं से पॉजिटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है. नए साल से पहले ध्यान रखें कि इन दिशाओं में कचरा, भारी फर्नीचर या अंधेरा न हो. यहां हल्की रोशनी और साफ सफाई रखें. अगर चाहें तो यहां छोटा सा पौधा या हल्का सजावटी आइटम रख सकते हैं. यह बदलाव घर के माहौल को फ्रेश और पॉजिटिव बनाता है.
पानी से जुडी चीजों का रखें ध्यान
वास्तु में पानी को भावनाओं और धन से जोडा जाता है. घर में पानी टपकने वाले नल, खराब टंकी या गंदा पानी नेगेटिव असर डाल सकता है. नए साल से पहले सभी नलों और पानी की व्यवस्था को ठीक कर लें. पानी जमा न होने दें. साफ पानी और सही दिशा में रखा पानी का स्रोत घर में संतुलन बनाए रखता है.
पूजा स्थान को बनाएं शांत और साफ
अगर घर में पूजा का स्थान है तो नए साल से पहले उसे खास ध्यान दें. पूजा घर में टूटे मूर्ति, फटे फोटो या जले हुए दीये न रखें. पूजा स्थान को रोज साफ करें और वहां हल्की खुशबू या अगरबत्ती जलाएं. यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है.
रोशनी और हवा को आने दें
वास्तु के अनुसार रोशनी और हवा का सही प्रवाह बहुत जरूरी है. नए साल से पहले घर की खिडकियां साफ करें और सुबह की धूप को घर में आने दें. अंधेरे कोनों में लाइट का इंतजाम करें. घर जितना खुला और रोशन रहेगा उतनी ही पॉजिटिव एनर्जी महसूस होगी.
पौधों से बढाएं पॉजिटिविटी
घर में हरे पौधे लगाना वास्तु के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है. नए साल से पहले सूखे या मुरझाए पौधों को हटा दें. उनकी जगह हरे और ताजे पौधे रखें. पौधे न सिर्फ हवा को साफ करते हैं बल्कि मन को भी सुकून देते हैं.
छोटे बदलाव बड़ा असर
वास्तु में यही खास बात है कि बहुत बड़े और महंगे बदलाव की जरूरत नहीं होती. छोटे छोटे सुधार ही जीवन में बड़ा फर्क ला सकते हैं. नए साल से पहले अगर आप अपने घर में साफ सफाई, सही व्यवस्था और थोड़ी सी समझदारी से बदलाव करते हैं तो इसका असर पूरे साल नजर आ सकता है.

 

Latest news

Related news