हर साल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन मिथिला में सीता स्वयंवर जीतकर भगवान श्री राम ने माता जानकी से विवाह रचाया था. इस शुभ अवसर पर श्री राम और माता सीता की विशेष पूजा का विधान है. इससे आपके सुख-सौभाग्य में तो बढ़ोतरी होगी ही, साथ ही आपके सारे काम भी सिद्ध होंगे.
इस दिन श्रीराम और माता सीता की पूजा विशेष रूप से की जाती है. पूजा पाठ के साथ-साथ विवाह पंचमी के दिन वैवाहिक जीवन में खुशहाली और प्रेम बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. इस साल विवाह पंचमी का पर्व 25 नवंबर को मनाया जाने वाला है.उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, विवाह पंचमी से पहले इन चीजों को घर में रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बढ़ती है.
विवाह पंचमी से पहले ले आए यह शुभ वस्तु
अगर नकारात्मकता ऊर्जा के बीच फसे हुए है, तो विवाह पंचमी के पहले भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा घर में रखनी चाहिए. वैवाहिक जीवन में प्रेम और समझ बढ़ती है. सुबह और शाम को भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से घर में सकारात्मक उर्जा आती है.
– बहुत प्रयास के बाद भी दाम्पत्य जीवन मे खुशहाली नही ठहर रही है तो, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर घर में रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में समृद्धि और स्थिरता आती है. विवाह पंचमी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करने से बड़ा लाभ मिलता है. इससे वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है.
– हिन्दू धर्म में तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है. इनकी पूजा से कई प्रकार की समस्या का हल होता है. इसलिए विवाह पंचमी से पहले एक राम तुलसी का पौधा घर लाकर रखना चाहिए. राम तुलसी का पौधा घर में रखने से घर में सुख, शांति और स्वास्थ्य आता है. साथ ही अगर इसकी नियमित पूजा की जाती है, तो वैवाहिक जीवन में तनाव कम होता है.
– पारिवारिक जीवन मे पति-पत्नी के रिश्ते मधुर नही रहते है तो विवाह पंचमी के पहले घर में कछुए की तस्वीर या छोटी मूर्ति लाना चाहिए. इससे परिवार मे स्थिरता आती है. साथ ही ये वैवाहिक जोड़ों में विश्वास बढ़ाती है.

