Thursday, January 29, 2026

Jamui Ram Bhakt : राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन में शामिल होने जमुई से अयोध्या के लिए पैदल निकले दो श्रद्धालु

शेखपुरा (रिपोर्टर – रविशंकर कुमार) देशभर के राम भक्तो में अय़ोध्या में होने वाले श्री राममंदिर के उद्घाटन को लेकर भक्ति भावना चरम पर है. हर कोई इस शुभ अवसर पर मंदिर पहुंचना चाहता है. ऐसे ही दो भक्त जमुई Jamui Ram Bhakt में है जो अपने श्रीराम के मंदिर के उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए जमुई से पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. ये दोनों युवक जमुई जिले के बाघमारा प्रखंड के बरूना गांव के रहने वाले हैं .

Jamui Ram Bhakt जमुई रामभक्त पहुंचा शेखपुरा

अयोध्या जा रहे दो रामभक्त शैलेंद्र कुमार और अरविंद कुमार पैदल चलते हुए शेखपुरा पहुंचे. दोनों भक्तो के आगमन की खुशी में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड के मेहुस स्थित महारानी स्थान के निकट लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं दोनो राम भक्तों शैलेंद्र कुमार और अरविंद कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि पर प्रभू श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, इसलिए हम दोनों ने पैदल चलकर वहां पहुंचने का निश्चय किया है.

सनातन के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे शैलेंद्र और अरविंद

शैलेंद्र कुमार और अरविंद कुमार का कहना है कि इस सोच के साथ हम लोग जमुई से सिकंदरा होते हुए शेखपुरा पहुंचे हैं और अब बरबीघा होते हुए लोकेशन के जरिए अयोध्या तक पैदल ही सफर करेंगे. इन दनों भक्तों ने रास्ते के लिए पूरी योजना बनाई है. इन दोनों ने तय किया है कि रास्ते में पैदल चलते हुए ये लोग बीच-बीच में विश्राम करते हुए लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करेंगे.

 ‘सनातन धर्म के लोग ही उड़ते हैं अपना मजाक’ 

रामभक्त अरविंद कुमार का कहना है कि सनातन धर्म में बहुत सारे लोग ऐसे मिलेंगे. जो अपने ही धर्म का मजाक उड़ाते हैं. इसी बात को लेकर हमदोनों ने पैदल ही अयोध्या तक सफर करने का निश्चय किया ताकि लोगों को भी सनातन धर्म के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके. इन दोनों को उम्मीद है कि ये लोग 20 जनवरी तक आयोध्या पहुंच जाएंगे और 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के अंदर गर्भगृह में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में  शामिल हों पायेंगे.

ये भी पढ़ें :- Ayodhya ShriRam Temple:नीतीश कुमार को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण,अयोध्या जायेंगे…

 

 राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आम श्रद्धलुओं को 22 जनवरी को अयोध्या आने से किया है मना  

आपको ये बता दें कि इन दोनों के अय़ोध्या पहुंच जाने के बाद भी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन में इन्हें शामिल होने का अवसर मिलेगा या नहीं,इसमें में संशय है,  क्योंकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तऱफ से लगातार ये कहा जा रहा है कि कोई भी आम श्रद्धालु 22 जनवरी तक अयोध्या ना आये. सुरक्षा कारणों से आम श्रद्धालुओं को अय़ोध्या नहीं आने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि जमुई से अयोध्या तक करीब 570 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद भी ये दोनों युवक मंदिर परिसर के अंदर पहुंच पाते हैं या नहीं….

Latest news

Related news