22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो चुकी है और पूरे देश में मां दुर्गा की पूजा और आराधना धूमधाम से की जा रही है. अक्टूबर में विजयादशमी के साथ नवरात्रि का समापन हो जाएगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ कार्य अत्यंत शुभ माने जाते हैं, जबकि कुछ कार्यों की मनाही होती है. नवरात्रि में गृह प्रवेश शुभ और कल्याणकारी माना गया है. यही कारण है कि लोग अपने नए या पुराने घर में गृह प्रवेश करने के लिए नवरात्रि का इंतजार करते हैं. आइए जानें कि शारदीय नवरात्रि में गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं और
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
नवरात्रि में किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मां दुर्गा की कृपा से उस कार्य में हमेशा शुभफल की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि बहुत से लोग नए घर में गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य करने की योजना बनाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस पावन पर्व पर गृह प्रवेश करने से घर में मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि का वास होता है.
कब करें अपने नए घर का प्रवेश
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि यदि आप नवरात्रि के दिनों में अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो अष्टमी या दशमी तिथि सबसे उत्तम मुहूर्त होती है. अष्टमी तिथि में सिद्ध मुहूर्त होता है और दशमी तिथि में अबूझ मुहूर्त होता है. इन दोनों तिथियों में नए कार्य की शुरुआत के लिए या गृह प्रवेश के लिए किसी भी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है. नवरात्रि माता दुर्गा के विशेष दिन होते हैं. अगर आप इन दो दिनों में नए घर में जाते हैं, तो माता दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहती है और घर में मंगल का वास होता है.