Thursday, September 28, 2023

मुंबई के लालबाग की तरह इंदौंर में भी एक राजा,पालदा के राजा

इंदौर में भी मुंबई ‘लालबाग के राजा’ की तर्ज पर ‘पालदा के राजा’ के राजा गणेश चतुर्थी पर स्थापित किए जाते हैं. इंदौर में पालदा एक क्षेत्र का नाम हैं जहां के निवासियों द्वारा विशाल गणेश प्रतिमा को हर साल स्थापित किया जाता है.
पालदा में इस साल भी 21 फिट ऊंचे गणेश भगवान पालदा के राजा के रूप में स्थापित किए हैं, जिसके दर्शन करने लोग दूर दूर से आते हैं. दिलचस्प है कि इंदौर के राजा की मूर्ति भी मुबंई में ही बनती है औऱ इसका विसर्जन भी मुंबई में ही करवाया जाता है.
पालदा के राजा की देखरेख वहां के स्थानीय निवासी मनोज वर्मा करते है. उन्होने बताया पालदा के राजा की शुरुआत 35 साल पहले एक खजूर के पेड़ के नीचे छोटी सी प्रतिमा स्थापित कर की थी. इसके बाद साल दर साल प्रतिमा का आकार और आयोजन का स्वरूप भव्य होता गया।
21 फिट की इस प्रतिमा के दर्शन और आरती करने कई लोग पहुंचते हैं, जिन्हे पंडाल में जगह नहीं मिलती वे बाहर से ही आरती कर लेते हैं। इतनी बड़ी प्रतिमा कहीं और इंदौर के आसपास देखने को नहीं मिलती है।

Latest news

Related news