Sunday, April 27, 2025

जिन घरों में महिलाएं करती हैं ये गलतियां, वहां से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, घर में आती है भयंकर कंगाली!

माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा-पाठ के साथ रोजमर्रा के आचरण का भी विशेष महत्व होता है. कई बार अनजाने में की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां हमारे घर में दरिद्रता को निमंत्रण देती हैं और फिर लाख कोशिशों के बावजूद भी आर्थिक परेशानियां खत्म नहीं होतीं. हर घर की समृद्धि उस महिला पर निर्भर करती है, जो पूरे परिवार की देखभाल करती है और घर की व्यवस्था को संभालती है. कई बार घर की महिलाएं जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर देती हैं, जिसका असर घर की आर्थिक स्थिति और खुशहाली पर पड़ता है. आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी गलतियां हैं, जिनसे महिलाओं को बचना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं

झाड़ू का अनादर न करें
शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर महिलाएं झाड़ू को ठोकर मारती हैं या गलत जगह फेंक देती हैं, तो यह माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. माता लक्ष्मी ऐसे घरों से दूरी बना लेती हैं. झाड़ू को हमेशा आदर के साथ सही स्थान पर रखें.

दरवाजे का सम्मान करें
अगर महिलाएं दरवाजे को पैर से ठोकर मारकर खोलती या बंद करती हैं तो यह भी माता लक्ष्मी के अपमान के समान है. हमेशा दरवाजे को आदरपूर्वक हाथ से खोलें और बंद करें.

दहलीज पर भोजन
हिंदू धर्म में दहलीज पर बैठकर भोजन करना अशुभ माना गया है. यह नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है और घर की बर्बादी का कारण बन सकता है.

शाम या रात में झाड़ू न लगाएं
शास्त्रों के अनुसार, शाम या रात के समय झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आ सकती है. झाड़ू हमेशा सुबह के समय ही लगानी चाहिए.

सुबह जल्दी उठने की आदत डालें
जो महिलाएं देर तक सोती हैं, उनके घर में आलस्य और नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे परिवार के सदस्यों को असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.

खुले बालों के साथ रात को न सोएं
रात में खुले बाल रखकर सोना नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकता है. इसलिए सोते समय बालों को खोलकर न सोएं.

नकारात्मक सोच और निंदा से बचें
जो महिलाएं हमेशा नकारात्मक सोच में डूबी रहती हैं, दूसरों की निंदा और बुराई में लगी रहती हैं और बिना वजह दूसरों के घरों के मामलों में दखल देती हैं, उनके घर में सुख-शांति टिक नहीं पाती.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news