Wednesday, November 19, 2025

आपके हाथ में है यह शुभ निशान, तो कम आमदनी में भी बन जाएंगे करोड़पति! लेकिन लगता है इतना समय

- Advertisement -

हस्तरेखा शास्त्र में कुछ ऐसे शुभ निशानों के बारे में बताया गया है, जो किसी व्य​क्ति के हाथ में होते हैं तो वह आदमी करोड़पति बन जाता है. उस व्यक्ति का शुरूआती जीवन कैसा भी क्यों न हो, वह अपने दम पर धनवान बन जाता है, चाहें उसकी आमदनी कम ही क्यों न हो. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हा​थ में मनी ट्रायंगल का शुभ निशान होता है, उन लोगों को करोड़पति होते देखा गया है. लेकिन इसमें समय लगता है. मनी ट्रायंगल कहां पर होता है और कैसे बनता है? आइए जानते हैं हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ दर्शन पाठक से.
हाथ में मनी ट्रायंगल का शुभ निशान

हस्तरेखा विशेषज्ञ दर्शन पाठक का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ में बड़ा मनी ट्रायंगल का शुभ निशान है तो देखा गया है कि वह आदमी अपनी कम इनकम से भी करोड़पति बनता है. वह शख्स अपनी छोटी बचत से अपनी मनी का इतना कंपाउंडिंग करता है कि वह करोड़पति बन जाता है. वह व्यक्ति अपनी बचत से 30 साल के बाद करोड़पति बन जाता है. यह उसके मनी ट्रायंगल के साथ मनी कंपाउंडिंग का पावर होता है.

दर्शन पाठक बताते हैं कि मनी ट्रायंगल का होने का मतलब यह नहीं है कि अथाह पैसा आएगा या अमीर बन जाएगा. मनी ट्रायंगल का मतलब है कि वह आदमी मनी मैनेजमेंट में मास्टर होगा. उस व्यक्ति की आमदनी कम भी है तो भी वह अपनी मनी का मैनेजमेंट इतना शानदार तरीके से करता है कि वह उससे पैसा बना लेता है. अपने कम पैसे को अधिक पैसे में कैसे बदलना है, इसमें वह माहिर होता है.
मनी ट्रायंगल वाले व्यक्ति को समय के साथ-साथ मनी ग्रोथ मिलती है. जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उसका पैसा भी बड़ा होता जाता है. वह अपने निवेश के तरीकों से मालामाल बन जाता है.
जिन लोगों के हाथ में मनी ट्रायंगल नहीं होता है, वे लोग काफी पैसा कमा सकते हैं, लेकिन उनके पास बचत नहीं होती है. ऐसे लोग कमाते 1 लाख महीना हैं और बचत 10 हजार का भी नहीं कर पाते हैं. कहने का मतलब यह है कि जिन हाथों में मनी ट्रायंगल नहीं होता है, वे लोग अपने मनी का सही से मैनेजमेंट नहीं कर पाते हैं, उनके पास धन आता है, लेकिन उसी तेजी के साथ खत्म भी हो जाता है.

कैसे बनता है मनी ट्रायंगल?
जब आपके भाग्यरेखा, मस्तिष्क रेखा और बुध रेखा से मिलकर कोई ट्रायंगल बनता है तो वह मनी ट्रायंगल कहलाता है. भाग्य रेखा नीचे से ऊपर की ओर जाती है, वहीं मस्तिष्क रेखा हृदय रेखा के नीचे और जीवन रेखा के ऊपर यानि हाथ के मध्य में होती है. वहीं बुध रेखा सबसे छोटी अंगुली से निकलकर नीचे की ओर जीवन रेखा, भाग्य रेखा या चंद्र पर्वत पर आती है. इन तीनों से ही मिलकर मनी ट्रायंगल बनता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news