Friday, October 17, 2025

रात में कर दी ये 5 गलती तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

- Advertisement -

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को न केवल वास्तुकला का विज्ञान माना गया है, बल्कि इसे जीवन को सुख, समृद्धि और संतुलन देने वाला मार्गदर्शक भी समझा जाता है. उज्जैन के प्रसिद्ध आचार्य आनंद भारद्वाज बताते हैं कि दिन की तरह रात का समय भी विशेष ऊर्जा लेकर आता है, और यदि इस समय कुछ कार्य गलत ढंग से किए जाएं तो वे सीधे हमारी आर्थिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं.

रात में गुस्सा या कलह से बिगड़ सकता है घर का वातावारण
अक्सर लोग दिनभर की थकान या मानसिक दबाव को रात के समय बातचीत में उगल देते हैं, जिससे अनावश्यक विवाद हो जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में यह स्पष्ट कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद घर का वातावरण शांत, मधुर और संयमित होना चाहिए. कलह और क्रोध लक्ष्मी की कृपा को दूर कर सकते हैं.

शाम के बाद झाड़ू लगाना लक्ष्मी का अपमान!
वास्तु के अनुसार, झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है. सूर्यास्त के बाद यदि घर में झाड़ू लगाया जाए तो यह धन की देवी का अपमान माना जाता है. इससे आर्थिक संकट आने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए सुबह या दोपहर में ही सफाई करना शुभ होता है.

रात को खाली बर्तन और खाली रसोई संकेत हैं दरिद्रता के
यदि रात को रसोईघर में अनाज खत्म हो जाए या बर्तन खाली पड़े रहें, तो यह घर में धन की कमी और मानसिक अस्थिरता का प्रतीक बनता है. भरापूरा रसोईघर समृद्धि और शांति का संकेत माना गया है. रात को एक कटोरी चावल या जल रखना भी शुभ कहा गया है.

नाखून काटना है छोटी गलती, बड़ा नुकसान
शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि रात को नाखून काटना अत्यंत अशुभ है. यह न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि लक्ष्मी की कृपा को दूर करता है. इससे घर में दरिद्रता, अस्वस्थता और मानसिक तनाव का प्रवेश हो सकता है. नाखून काटने का सही समय दिन का उजाला होता है.

रात को लेन-देन बंद करें वरना लक्ष्मी छोड़ देंगी साथ
वास्तु के अनुसार, रात्रि का समय किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए उपयुक्त नहीं होता. चाहे वह पैसे का लेन-देन हो या सामान का. रात को उधार देना धन की हानि और आर्थिक अस्थिरता की ओर संकेत करता है. ऐसे कार्य सुबह या दोपहर में ही करने चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news