Thursday, April 24, 2025

नवरात्रि में आ रहे हैं ऐसे सपने तो समझ लें माता की है आप पर विशेष कृपा

चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, ऐसे में सभी भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत, नियम, पूजा, आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि के इन शुभ दिनों में अगर किसी व्यक्ति को कुछ विशेष सपने दिखाई देते हैं तो यह उनके भाग्य का परिवर्तन करने वाले माने जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब माता आपसे प्रसन्न हों या आपको कोई सफलता मिलने वाली हो तो स्वप्न में आपको कुछ खास संकेत मिलने लगते हैं.

तो अगर नवरात्रि के दौरान आपको भी कुछ विशेष चीजें सपनों में दिखाई दें तो समझ जाएं की माता रानी आपको कुछ खास संकेत देना चाहती हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं वो ऐसे कौन-कौन से सपने हैं जो कि नवरात्रि के दौरान दिखाई देना बेहद शुभ माना जाता है.

सपने में फूल दिखना
अगर नवरात्रि के समय आपको सपने में रंग बिरंगे फूल दिखाई देते है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. सपने में फूल का दिखना व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लेकर आता है. मान्यता है कि ऐसा सपना दिखने के बाद आपकी सारी परेशानियां खत्म होने वाली है.

सपने में गंगा नदी का दिखना
जो व्यक्ति सपने में मां गंगा के दर्शन करता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि यदि आपको पूर्व के लिए किसी गलत काम के कारण आत्मग्लानि महसूस हो रही हो तो यह सपना संकेत करता है कि प्रभु ने आपको माफ कर दिया है.

सपने में शहर दिखना
शेर मां दुर्गा का वाहन कहा गया है.यदि नवरात्रि के समय आपको सपने में शहर दिखता है तो समझ जाएं कि जल्द ही आपकी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं. इस सपने से आपका साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है.

सपने में मंदिर दिखना
नवरात्रि के समय सपने में किसी मंदिर का दिखना या पूजा पाठ आदि क्रियाओं का दिखना बहुत शुभ होता है.यदि आपको सपने में ये शुभ चीजें दिखती है तो समझ जाएं कि आपके आध्यात्मिक जीवन में उन्नति होने वाली है. साथ ही इस सपने के प्रभाव से आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय हो जाएगा.

सपने में माता दुर्गा का दिखना
नवरात्रि के समय मां दुर्गा को सपने में देखना बहुत अच्छा होता है.जिस व्यक्ति को ऐसा सपना आता है वह बहुत भाग्यशाली होता है और उसे जीवन हर प्रकार की सुख समृद्धि और वैभव मिलता है. यदि सपने में मां प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रही हैं या वह आपकी ओर हाथ कर रही है तो समझ जाएं कि जल्द ही आपके हर कष्ट मिटने वाले हैं और कल्याण होने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news