Monday, August 4, 2025

कहीं आपने भी तो इस दिशा में नहीं रखी है वाशिंग मशीन? इन 2 दिशाओं में रखने से आय का स्रोत हो जाएगा बाधित!

- Advertisement -

घर को सुख-शांति और समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है. घर में रखी हर चीज का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. इनमें से एक है वाशिंग मशीन. आज के समय में यह हर घर की जरूरत बन चुकी है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे किस दिशा में रखना सही होता है? वास्तु के मुताबिक, वाशिंग मशीन की जगह अगर गलत दिशा में हो तो इसका असर सीधे परिवार की तरक्की, सेहत और आमदनी पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि किन दो दिशाओं में वाशिंग मशीन रखना अशुभ माना गया है और क्यों इससे बचना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

आग्नेय दिशा में वाशिंग मशीन रखने से क्या होता है?
वास्तु के अनुसार आग्नेय दिशा, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा, अग्नि तत्व से जुड़ी होती है. इस दिशा में वाशिंग मशीन जैसी जल और बिजली से जुड़ी चीजें रखना सही नहीं माना गया है. ऐसा करने से घर में लगातार खर्चे बढ़ सकते हैं और आय के साधन धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं. कई बार नौकरी में परेशानी, व्यापार में नुकसान या निवेश डूबने जैसे हालात बन सकते हैं. यह दिशा अगर सही इस्तेमाल न हो तो जीवन में तनाव और आर्थिक चिंता बनी रहती है.

उत्तर दिशा में वाशिंग मशीन क्यों न रखें?
दूसरी दिशा है उत्तर, जो धन, अवसर और उन्नति से जुड़ी मानी जाती है. इस दिशा में वाशिंग मशीन रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और नए मौके हाथ से निकलने लगते हैं. परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ सकते हैं, मन लगातार अशांत रहता है और तरक्की रुक जाती है. इस वजह से उत्तर दिशा को भी वाशिंग मशीन रखने के लिए सही नहीं माना गया है.

अगर जगह की कमी हो तो क्या करें?
हर घर में सभी दिशाओं के अनुसार जगह मिल पाना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर किसी को मजबूरी में इन अशुभ दिशाओं में वाशिंग मशीन रखनी पड़े, तो कुछ आसान उपाय करके वास्तु दोष को कम किया जा सकता है.

1. अगर वाशिंग मशीन आग्नेय दिशा में है, तो उसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा रखें.
2. उत्तर दिशा में वाशिंग मशीन हो, तो नीले रंग का कपड़ा मशीन पर डाल दें.

यह छोटे उपाय घर में संतुलन बनाए रखते हैं और नकारात्मक असर को कम करते हैं.

अन्य दिशाओं में कौन-से रंग का कपड़ा रखें?
1. उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद या हल्के नीले रंग का कपड़ा.
2. उत्तर-पश्चिम दिशा में हल्का भूरा या क्रीम रंग का कपड़ा.
3. दक्षिण दिशा में नारंगी या गुलाबी कपड़ा.
4. पश्चिम दिशा में सफेद और पूर्व दिशा में हरे रंग का कपड़ा.

कौन सी दिखा सबसे बेहतर है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन रखने के लिए सबसे उपयुक्त दिशाएं उत्तर-पश्चिम (North-West) और दक्षिण दिशा (South) मानी जाती हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा वायु तत्व से जुड़ी होती है, जो मशीन की गतिशीलता और जल तत्व के संतुलन के लिए अनुकूल है. वहीं दक्षिण दिशा में रखने से स्थिरता और संतुलन बना रहता है, जिससे मशीन लंबे समय तक ठीक से काम करती है और घर में नकारात्मकता नहीं फैलती. इन दिशाओं में वाशिंग मशीन रखने से परिवार की सेहत, शांति और आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news