Monday, January 26, 2026

Baba Amarnath Aarti:खराब मौसम के चलते बाबा अमरनाथ स्थागित, दरबार की प्रात:कालीन आरती, देखें यहां

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम होने के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. पवित्र बाबा अमरनाथ की यात्रा  1 जुलाई से शुरु हुई थी. जिसे 31 अगस्त तक चलना था. अत्यधिक बारिश और रास्ते में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोकने के फैसला किया गया है.हर साल हजारों लोग कठिन यात्रा कर जम्मू कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ धाम में साक्षात बाबा भोलेनाथ के बर्फानी स्वरुप के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी कठिन रास्तों के बावजूद क्या बूढ़े, क्या जवान सभी पूरी आस्था के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे.हर रोज यहां हजारों भक्तो के बीच होने वाली भव्य आरती हम यहां अपके लिए लेकर आये हैं.

देखिये वीडियो

पवित्र मंत्रोच्चार से शिवमय हुआ वातावरण

अमरनाथ की पवित्र गुफा भोर पहर से पवित्र मंत्रों के स्वर से गूंजायमान रहती है. सारे माहौल में भक्तों को शिवत्व की  का वास है. पंडित और पुजारियों के समवेत स्वर से सारा मौहल शिवमय  है

Latest news

Related news