दीपावली के दिन लोग अपने-अपने घरों में दिया जलाकर और पटाखे फोड़कर इस उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस साल दीपावली का त्योहार हर साल की तरह कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाएगा. दीपावली के दिन महालक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व है. प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में की गई यह पूजा घर में सुख-समृद्धि, धन और वैभव लाती है.
इसके साथ ही अगर वास्तु के अनुसार उपाय कर लें, तो मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर में होगा और कभी भी पैसे की तंगी नहीं होगी. इस दिन क्या उपाय करना चाहिए, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य जी से.
इस दिन पूजा से आती है सुख-समृद्धि
दीपावली का त्योहार भगवान राम और लक्ष्मण के 14 वर्ष वनवास की समाप्ति के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-आराधना की जाती है. इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.
कब है दीपावली
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 44 मिनट से होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर होगा. ऐसे में 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी.
मां लक्ष्मी का हो आगमन, करें ये वास्तु उपाय
ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि दीपावली के दिन घर में वास्तु नियमों का ख्याल जरूर रखें.
साफ-सुथरा रखें घर को – सबसे पहले घर को एकदम साफ-सुथरा रखें. जितनी भी गंदगी है, उसे घर से निकाल दें. साथ ही जो भी टूटी-फूटी चीज है, उसे भी घर से बाहर कर दें. इससे वास्तु दोष से छुटकारा मिलेगा.
घर के मुख्य द्वार पर बनाएं मां लक्ष्मी का पदचिन्ह – फिर दिन में ही घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पदचिन्ह अंदर की ओर लगाएं. यह बेहद शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.
घर में गंगाजल का छिड़काव करें – गंगाजल में रोली, चंदन, कुमकुम मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करें. इससे घर पूरी तरह शुद्ध हो जाएगा. नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और मां लक्ष्मी का वास घर में होगा.