हम सभी चाहते हैं कि जब भी घर से कोई काम लेकर बाहर निकलें तो वो काम बिना रुकावट और परेशानी के पूरा हो जाए. कई बार ऐसा होता है कि दिनभर मेहनत करने के बाद भी रिज़ल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलता. ऐसे में लोग छोटे-छोटे घरेलू और आध्यात्मिक उपाय आज़माते हैं ताकि किस्मत साथ दे और कामयाबी हाथ लगे. इलायची और दालचीनी दो ऐसी चीज़ें हैं जो न सिर्फ रसोई की जान हैं बल्कि ज्योतिष और परंपरा में भी बेहद असरदार मानी जाती हैं. माना जाता है कि घर से निकलते वक्त अगर इन्हें सही तरीके से अपनाया जाए तो काम में रुकावट दूर होती है और सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. .
इलायची और दालचीनी का महत्व
दालचीनी और इलायची दोनों ही मसाले भारतीय परंपरा में शुभ माने जाते हैं. स्वाद और खुशबू तो इनका हर कोई दीवाना है, लेकिन ज्योतिष में इन्हें ग्रहों से जोड़ा गया है. दालचीनी शुक्र और शनि ग्रह का प्रतीक मानी जाती है, जबकि इलायची बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है. इन ग्रहों का संतुलन व्यक्ति के जीवन में धन, बुद्धि और सफलता लाने वाला माना गया है.
घर से निकलने का छोटा उपाय
कहा जाता है कि जब भी आप किसी खास काम के लिए बाहर जा रहे हों, तो एक छोटा-सा उपाय आपके दिन को बदल सकता है. इसके लिए बस एक दालचीनी और एक इलायची का छोटा टुकड़ा लें. घर से बाहर निकलते समय इसे चबाते हुए आगे बढ़ें. खास बात ये है कि बाहर निकलते समय हमेशा दाहिने पैर (राइट फुट) से कदम रखें और तीन बार ताली बजाएं.
क्यों माना जाता है असरदार
इस छोटे से उपाय के पीछे मान्यता है कि दालचीनी और इलायची की ऊर्जा व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास बढ़ाती है. दाहिने पैर से निकलना शुभ माना जाता है और तीन ताली बजाने से नकारात्मकता दूर होती है. ऐसा करने से कामयाबी मिलने की संभावना बढ़ जाती है और दिनभर पॉज़िटिविटी बनी रहती है.
लक्ष्मी नारायण राजयोग का संबंध
ज्योतिष के अनुसार जब शुक्र, शनि और बुध ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं तो इसे लक्ष्मी नारायण राजयोग कहा जाता है, ये योग इंसान की किस्मत चमका सकता है और अचानक धन प्राप्ति का योग भी बना सकता है. इसलिए कहा जाता है कि अगर आप खाली जेब घर से निकल रहे हैं तो लौटते वक्त जेब भरी हो सकती है.