Saturday, April 19, 2025

Famous Temples in India:भारत के प्रसिद्ध  मंदिर जहां भोग के रुप में चढाया जाता है मांस और मदिरा

दिल्ली : भारत एक अलग अलग विचारधाराओं और संसकृतियों को अपने में समाहित करने वाला देश है.यहां कोस कोस पर पानी औऱ और रिवाज बदल जाते हैं. वैसे ही पूजा पाठ की पद्धति भी बदल जाती है. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे मे बताते हैं जहां मांस और मदिरा प्रसाद के रुप में चढ़ाया जाता है.

गोरखपुर का तरकुलहा देवी मंदिर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे बना तरकुलहा देवी मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है. बताया जाता है कि पहले ये इलाके घने जंगलों के बीच था. यहां के डुमरी रायसत के राजाबाबू बंधु सिंह का शासन था. राजा बाबू बंधु सिंह के ताड़ के बृक्ष के नीचे पिंडी रखकर देवी का अराधना करते थे. राजा बाबू बंधु सिंह गुरिल्ला युद्ध में परंगत थे.जब भी कोई दुश्मन खास कर अंग्रेज यहां से गुजरता थ राजा उसका सिर काट कर देवी के चढ़ा देते थे.   इस मंदिर का मान्यता एक बली मंदिर के रुप मे है .यहां भक्तों को प्रसाद के रुप में मांस (मटन) दिया जाता है.

Gorakhpur Tarkulha Devi Temple
Gorakhpur Tarkulha Devi Temple

असम का कामाख्या देवी मंदिर

असम के कमाख्या देवी मंदिर की मान्यता एक तंत्रिक मंदिर के तौर पर है. गोवाहाटी की पहाडियों के बीच बना ये मंदिर देश के पवित्र शक्तिपीठों में से एक है. यहां देवी काली की पूजा की जाती है. मंदिर में देवी मां को  मछली और मीट का भोग लगाया जाता है.

Kamakhya Devi Temple
Gorakhpur Tarkulha Devi Temple

कोलकाता का कालीघाट मंदिर

कोलकाता का कालीघाट मंदिर देवी काली के सबसे सिद्ध  मंदिरो मे से एक मान जाता है . यहां  लोग अपनी मन्नतों के लिए बकरों की बली देते है.

KALIGHAT TEMPLE KOLKATA
Kalighat Temple Kolkata

पश्चिम बंगाल का तारापीठ मंदिर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बना तारापीठ मंदिर देवी के नौ रुप में एक देवी दुर्गा का मंदिर है. इस मंदिर में भी लोग अपनी मन्नतो के लिए देवी को बली समर्पित करते हैं यहां प्रसाद के रुप में अन्य चीजों के साथ मांस भी दिया जाता है.

Tarapith Temple , West Bangal
Tarapith Temple , West Bangal

कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर

कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर मां काली के खास मंदिरों मे से एक है. इश मंदिर को 1854 में बनाया गया था. कुछ समय तक राम कृष्ण परमहंस भी इस मंदिर के पुजारी रहे थे. इस मंदिर की खासियत है कि यहां देवी मां को मछली से बना भोग चढ़ाया जाता है.

Dakshineshwer Kali , kolakata
Dakshineshwer Kali , kolakata

ओडिशा का विमला देवी मंदिर

उडीसा की राजधानी पुरी मे बना है विमला देवी मदिर.इस मंदिर का जीर्णोद्धार 2005 में किया गया था. इस मंदिर में देवी मां को मटन और मछली का प्रसाद चढ़ाया जाता है.

Vimla Devi Temple , Puri Odissa
Vimla Devi Temple , Puri Odissa

मुनियांदी स्वामी मंदिर , तमिलनाडु

तमिलनाडु के मदुरई मे स्थित मुनियांदी स्वामी मंदिर , दक्षिण भारत एक ऐसा मंदिर जहां भक्तो के प्रसाद के रुप में बिरयानी दी जाती है.इस मंदिर में तीन दिन का फेस्टिवल आयोजित किया जाता है जिसमें भक्तों को प्रसाद के रुप में बिरयानी ( मांस  के साथ) दी जाती है.

Shri Muniyadi Swami Temple, Tamilnadu
Shri Muniyadi Swami Temple, S Gopalpuram Tamilnadu
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news