भारतीय परंपरा में तुलसी के पौधे का बहुत पवित्र और महत्व है. बड़े-बुजुर्गों का मानना है कि घर में तुलसी का होना शुभता, शांति, समृद्धि, आरोग्य की प्राप्ति होती है और वास्तु दोष भी दूर होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है इसलिए हर दिन तुलसी की पूजा अर्चना करना शुभ माना जाता है. साथ ही शास्त्रों में तुलसी पूजा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, इन नियमों के आधार पर ही पूजा अर्चना करने पर पूर्ण फल की प्राप्ति होती है. अगर इन नियमों का ध्यान ना दिया जाए तो कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ये नियम ना केवल पूजा का पूर्ण फल देते हैं, बल्कि यह जीवन में सकारात्मकता लाते हैं. आइए जानते हैं तुलसी पूजा के नियमों के बारे में…
तुलसी पूजा में इन चीजों से रहें दूर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, हमेशा ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा जहां हो, वहां आसपास कोई चीज ना रखें. साथ ही भगवान शिव को अर्पित की गई वस्तुओं को तुलसी के पौधे के सामने रखना बहुत बड़ी भूल मानी जाती है. बिल्व पत्र, पारिजात के फूल, शिवार्चन में प्रयुक्त फूल या अन्य सामग्री तुलसी के पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने तुलसी देवी के पति जालंधर का वध किया था, इसलिए दोनों के बीच आपसी दुश्मनी थी. शिव पूजा से संबंधित कोई भी वस्तु तुलसी पर नहीं चढ़ाई जानी चाहिए.
ये चीजों तुलसी को करती हैं कमजोर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे पर दूध मिला जल छिड़कना शुभ माना जाता है लेकिन यह धारण पूरी तरह गलत है. तुलसी की जड़ें दूध में मौजूद वसा को अवशोषित नहीं कर पातीं, जिससे जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा कमजोर हो सकता है. पौधे का सूखना आध्यात्मिक रूप से भी अशुभ माना जाता है. बड़े-बुज़ुर्ग कहते हैं कि इससे वास्तु दोष होता है, आर्थिक परेशानियां और परिवार में झगड़े बढ़ने जैसे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.
तुलसी पर अर्पित करें ये चीजें
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, तुलसी के पौधे पर काले तिल और काले बीज जैसी काली वस्तुएं अर्पित करना अशुभ होता है. काला रंग आमतौर पर तामसिक ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि अगर तुलसी पर ऐसी वस्तुएं चढ़ाई जाएं, तो नकारात्मक ऊर्जाएं आकर्षित होती हैं. चूंकि तुलसी के पौधे में शुद्ध और सौम्य ऊर्जा होती है, इसलिए इसे केवल हल्दी, केसर, जल और शहद जैसी शुभ सामग्री ही अर्पित करने की सलाह दी जाती है.
तुलसी जीवन में लाती है खुशहाली
माना जाता है कि अगर घर में तुलसी स्वस्थ रूप से बढ़ती है, तो यह परिवार में शांति, स्वास्थ्य और खुशहाली लाती है. इन छोटे-छोटे नियमों का पालन करके आप न केवल तुलसी के पौधे की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि अच्छे आध्यात्मिक परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं.

