धनतेरस का त्यौहार बेहद शुभ मन जाता है . घर में नया सामान लाया जाता है . हर साल धनतेरस कार्तिक महीने की त्रयोदशी को मनाई जाती है. “इस साल त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर 2022 को है. त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजकर 2 मिनट से हो रही है जो अगले दिन 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी इसलिए 22-23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस मानी जा रही है. 22 अक्टूबर को पूजा का मुहूर्त है और 23 अक्टूबर को खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त है.” लेकिन यहाँ सवाल ये उठता है कि धनतेरस के इस पावन अवसर पर क्या खरीदना सुबह है और क्या अशुभ आइये बताए हैं .
https://youtu.be/hIrk9RNt0B8

