2022 में कई ऐसे त्यौहार आये जिनकी वजह से लोगों की खुशिया डबल हो गई. क्योंकि वो एक त्यौहार एक नहीं दो दो दिन मनाया गया . कुछ ऐसा ही देखने को मिला माँ लक्ष्मी का आगमन यानी धनतेरस के त्यौहार पर. मुहूर्त की वजह से धनतेरस भी दो दिन तक मनाया जायेगा यानी 22-23 अक्टूबर को. अब सवाल ये कि धनतेरस त्यौहार पर क्या क्या करना चाहिए लेकिन उससे ज्यादा जरुरी है उन बातों का ध्यान रखना जो आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिये. आज हम वही आपको बताने जा रहे हैं . शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन कुछ काम ऐसे होते हैं जो वर्जित माने गए है. अगर आप इन गलतियों को करते हैं तो माँ लक्ष्मी आप से रूठ सकती है .

