Monday, July 14, 2025

वापस नहीं मिल रहा फंसा पैसा? घर की इस दिशा में रखें लाल घोड़े और देखें कैसे चल पड़ती है फंसी हुई पेमेंट की गाड़ी!

- Advertisement -

अक्सर ऐसा होता है कि आपने काम कर लिया है, मेहनत भी खूब की है लेकिन पैसा फंस गया है. सामने वाला टालमटोल करता है, कॉल करने का मन नहीं करता या फिर बार-बार कहने पर भी बात नहीं बनती. धीरे-धीरे हालत ऐसी हो जाती है कि घर की फाइनेंशियल प्लानिंग गड़बड़ा जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, क्योंकि यहां हमें इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
साउथ-ईस्ट दिशा और पैसे का कनेक्शन
वास्तु के मुताबिक, घर की साउथ-ईस्ट दिशा आग (फायर एलिमेंट) की दिशा मानी जाती है. ये वही तत्व है जो जीवन में ऊर्जा, तेज और गति देता है. जब ये दिशा कमजोर हो जाती है या वहां कोई रुकावट आ जाती है, तो इसका सीधा असर आपकी इनकम पर पड़ता है. खासकर ऐसी इनकम जो आनी तो चाहिए, लेकिन बीच में फंस जाती है.

अब सवाल उठता है कि इस दिशा को कैसे एक्टिव किया जाए?

लाल घोड़े का उपाय – ‘फायर इन फ्लो’ का रहस्य
‘फायर इन फ्लो’ यानी बहती हुई ऊर्जा. जब किसी फायर एलिमेंट को रोकने की बजाय उसे दिशा देकर बहने दिया जाता है, तो उसका असर कई गुना बढ़ जाता है. ठीक उसी तरह जैसे अगर जलती हुई आग में पानी डालने की बजाय कोई गर्म लावा डाल दो, तो वो और तेज भड़कती है.
इसी सिद्धांत पर आधारित है – लाल रंग के दो दौड़ते हुए घोड़ों का स्टैचू.

इस उपाय में आपको बस ये करना है:
-दो लाल रंग के दौड़ते हुए घोड़ों का स्टैचू लें (ध्यान रखें कि घोड़े दौड़ते हुए हों, रुके हुए नहीं)
-घर की साउथ-ईस्ट दिशा में इसे जमीन पर रखें
-घोड़ों का चेहरा घर के अंदर की तरफ होना चाहिए, बाहर की ओर नहीं

असर क्या होता है?
ये उपाय घर में अग्नि तत्व को गति देता है. जहां ठहराव था, वहां बहाव आता है. इसका सीधा असर आपकी फंसी हुई पेमेंट्स पर पड़ता है. जिन लोगों ने ये उपाय अपनाया है, उनका कहना है कि या तो पुराने पैसे लौट आए या अचानक नई इनकम के रास्ते खुल गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news