Tuesday, August 5, 2025

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर सकती है कंगाल, आज ही बदल दें आदत, वरना झेलने पड़ेंगे दुष्परिणाम

- Advertisement -

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर कोने का अपना अलग महत्व होता है. यहां रखी चीजें सही तरह से रखी हों, चाहे गलत तरीके उनका इफेक्ट आपके जीवन पर जरूर पड़ता है, कई बार तो कुछ चीजें घर में वास्तुदोष उत्पन्न कर देती हैं. इसलिए वास्तु हमेशा दिशाओं व चीजों के रखरखाव पर बहुत जोर देता है. वैसे आमतौर पर जब भी वास्तुदोष की बात आती है तो लोगों का ध्यान किचन, हॉल, बेडरूम, पूजा घर की तरफ जाता है. लेकिन आपको बता दें कि वास्तुदोष सिर्फ इन स्थानों पर ही नहीं बल्कि आपके बाथरूम में भी हो सकता है.

जी हां, वास्तुशास्त्र की मानें तो वास्तुदोष का एक कारण बाथरूम मे रखी बाल्टी भी हो सकती है. अक्सर लोग नहाने के बाद बाल्टी को खाली छोड़ देते हैं. लेकिन रोज-रोज होने वाली ये गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. क्योंकि यह कब आपके हस्ते खेलते परिवार को परेशानियों से घेर में लाकर खड़ा कर देगी और आपको पता भी नहीं चलेगा. तो

आर्थिक हानि का संकेत
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में खाली बाल्टी छोड़ना दरिद्रता को बुलावा देता है. इससे घर में धन की आवक में बाधा उत्पन्न होती है और आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. यह संकेत देता है कि आपकी ऊर्जा धन संचय करने में नहीं बल्कि व्यर्थ खर्चों में लग रही है.

नकारात्मक ऊर्जा
घर में खाली बर्तन या बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. विशेष रूप से बाथरूम जैसी जगह पर नकारात्मक ऊर्जा रहती हैं जहां खाली बर्तन नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन और अशांति बढ़ सकती है.

पारिवारिक कलह का कारण
यदि आपके घर में अचानक परिवार में छोटी-छोटी बातों पर मतभेद हो रहे हैं तो वास्तु दोष इसका कारण हो सकता है. मान्यता है कि नहाने के बाद बाथरूम में खाली बाल्टी छोड़ना घर में कलह और मतभेद का वातावरण बना सकता है. यह नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने का एक संकेत होता है जो रिश्तों में दूरी ला सकता है.

स्वास्थ्य पर प्रभाव
स्वास्थ्य केवल खानपान और दिनचर्या से नहीं जुड़ा बल्कि आसपास के माहौल का भी इसपर प्रभाव पड़ता है. वास्तु के अनुसार खाली बाल्टी बाथरूम में छोड़ना बीमारियों को आमंत्रित कर सकता है. वास्तु के अनुसार यह आदत घर में संक्रमण, थकान और बार-बार बीमार पड़ने जैसी समस्याओं को जन्म दे सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news