Tuesday, January 13, 2026

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में उत्साह, पटना में शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई

दानापुर (रिपोर्टर पंकज राज) बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ अयोध्या में Ram Mandir स्थापना को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं लोग राम मंदिर से जुड़कर जश्न मना रहें है. शुक्रवार को पटना के बेऊर स्थित महावीर मंदिर के राम दरबार से अक्षत कलश यात्रा निकाला गया है. जिसमें श्रीराम के नारों के साथ इलाका भक्तिमय हो गया है. नाच गाने के साथ महिलाएं कलश लेकर अपने मंदिरों में पहुंची.

Ram Mandir: अक्षत कलश यात्रा
               Ram Mandir: अक्षत कलश यात्रा

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद JDU में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

Ram Mandir की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करेंगे

आपको बता दे कि, अयोध्या स्थित भगवान् श्रीराम के मंदिर की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करेंगे और इसको लेकर पूरे देश में दीपावाली मनाने के लिए आरएसएस और राम भक्त मिलकर मनाने में एक महीना पहले से शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाल कर शहर का भ्रमण कर मंदिरों में कलश पहुंचाने का काम कर रहें है. ताकि कोई भी मंदिर राम मंदिर की स्थापना से अछूता न रहे. इस मौके पर लोगों ने कहा की यह मौक़ा 500 सालों के बाद मिला है और हम बेहद खुश है. हम इसे एक उत्सव की तरह मना रहे है.

Latest news

Related news