Sunday, December 22, 2024

फिल्म ‘Vedaa’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, फुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Vedaa’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं. टीजर में शरवरी वाघ को सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते देखा जा सकता है. वहीं जॉन अब्राहम उनके रक्षक बनकर उनके साथ जंग लड़ते दिखाई देंगे. दोनों स्टार्स का सामना विलेन बने अभिषेक बनर्जी से होने वाला है.

‘Vedaa’ के टीजर की शुरुआत शरवरी वाघ के एक्शन लोडेड अवतार से होती है. जो अपनी हक की लड़ाई लडऩे के लिए जद्दोजहद करती दिखाई देती हैं. इसके बाद जॉन अब्राहम की एंट्री होती है जो कहते हैं- मुझे झगडऩा नहीं आता, सिर्फ जंग लडऩी आती है. इसके बाद जब उनके दुश्मन उनकी पहचान पूछते तो वो खुद को बाप बताते हैं. वेदा के टीजर में तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिलती है. फिल्म में तमन्ना और जॉन की केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की रिलीज डेट में बदलाव, बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBFC को दस दिनों में मामला निपटाने का दिया निर्देश

जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी एक्शन फिल्म वेदा को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं. वेदा इसी साल 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी. बता दें कि वेदा के जरिए जॉन अब्राहम डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. एक्टर आखिरी बार शाहरुख खान स्टारर पठान में दिखाई दिए थे. फिल्म में जॉन विलेन के रोल में नजर आए थे और ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news