Friday, November 22, 2024

मध्य प्रदेश में BJP के Ex. MLA के बिगड़े बोल , ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया नामर्द नेता

शाजापुर :  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरोप प्रत्यारोप में नेताओं की भाषाएं भी मर्यादा की सीमाएं तोड़ने लगी हैं. ऐसे ही बिगड़े बोल शाजापुर के पूर्व भाजपा विधायक Ex. MLA अरुण भीमावद के सामने आए हैं .

Ex. MLA ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की अभद्र टिप्पणी

शाजापुर जिले के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक Ex. MLA अरुण भीमावद ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द नेता बता दिया. वैसे तो कांग्रेस पार्टी पर निशान साध रहे थे लेकिन जोश में वो कुछ ज्यादा ही कह गये. शायद उन्हें ध्यान नहीं रहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस में नहीं बलकि बीजेपी में हैं.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

बीजेपी नेता Ex. MLA अरुण भीमावद ने  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया . काला पीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि तू कितना भी घूम ले लेकिन इस विधानसभा में अब तेरी दाल गलने वाली नहीं है. भाजपा नेता के बिगड़े बोल पर विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया और कहा कि पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी का है और वो आपको नामर्द नेता कह रहे हैं. इसके ऊपर सिंधिया जी क्या कहना चाहते हैं, उनके समर्थक क्या कहना चाहते हैं. ये उनकी इज्जत है या बेज्जती है, ज्योतिरादित्य सिंधिया बताएं.

कुणाल चौधरी का सवाल

भाजपा के पूर्व विधायक Ex. MLA अरुण भीमावद अमर्यादित बयान के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि शाजापुर जिले के अकोदिया में कांग्रेस की ऐतिहासिक सभा हुई. जिसमें किसानों, गरीबों और मजदूरों ने भाग लिया. उसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग वो कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मेरा सवाल है कि पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी का है और वो आपको नामर्द नेता कह रहे हैं.  यही है वो मान सम्मान और इज्जत का सवाल जो भारतीय जनता पार्टी में जाकर मिला है.  इसका जवाब मुझे सिंधिया जी देने का काम करें और जिस तरीके के शब्दों का चयन एक नेता के प्रति किया गया, मुझे लगता है दुर्भाग्यपूर्ण है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये कैसा सम्मान

कुणाल चौधरी ने कहा कि जब सिंधिया जी के प्रति इस तरह के भाव हैं तो हमारे प्रति क्या भाव है, उस पर बात करने की जरूरत नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news