Saturday, January 17, 2026

120 करोड़ की गुजराती ब्लॉकबस्टर अब हिंदी में, क्या प्रभास की ‘द राजा साब’ पर पड़ेगा असर?

बॉलीवुड और साउथ के शोर के बीच अक्सर ही रीजनल सिनेमा और रीजनल फिल्मों की बातें नहीं हो पाती है. होती भी है तो बहुत कम. हालांकि टैलेंट कहीं भी हो और कहीं का भी हो वो अपनी पहचान बना ही लेता है | साल 2025 में बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाया और करोड़ों-अरबों की कमाई की |लेकिन, प्रॉफिट के मामले में एक गुजराती फिल्म बाजी मार ले गई. इसका नाम है ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’.

ये एक गुजराती फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तबाही मचाई. लाखों के बजट में बनी इस पिक्चर ने करोड़ों का कारोबार किया था. अब ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होने वाली है. जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का मेकर्स ने हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसकी कहानी एक रिक्शा ड्राइवर के इर्द गिर्द घूमती है. रिक्शा चालक अपनी लाइफ में कई तरह की परेशानियां फेस करता है. इसके बाद उसकी लाइफ में भगवान श्री कृष्ण की एंट्री होती है |

लालो: कृष्णा सदा सहायते’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज

गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते‘ ने हिंदी दर्शकों का ध्यान भी खींचा है. हिंदी दर्शकों की एक्साइटमेंट और डिमांड को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसे देशभर में हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला लिया था. फिलहाल मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है |

कहानी की शुरुआत हंसी-खुशी के साथ होती है. लेकिन, बाद में रिक्शा चालक अपने परिवार से कहीं दूर चला जाता है और उसका परिवार उसके लिए काफी परेशान रहता है. पत्नी और परिवार उसकी तलाश के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटते हैं. दूसरी ओर रिक्शा ड्राइवर किसी ऐसी जगह पर फंस जाता है, जहां से उसके लिए निकलना मुश्किल हो जाता है और वो भगवान श्री कृष्ण से मदद मांगता है | फिल्म के नाम के मुताबिक फिर भगवान उसकी मदद करता है |

हिंदी में कब रिलीज होगी फिल्म?

‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ का डायरेक्शन अंकित सकिया ने किया है. फिल्म में रीवा रच्छ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी, अंशु जोशी और किन्नल नायक अहम किरदारों में हैं. 50 लाख के बजट में बनी पिक्चर ने 120 करोड़ रुपये कमाए हैं | हिंदी में ये पिक्चर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यानी इस फिल्म की टक्कर प्रभास और संजय दत्त की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की ‘जन नेता’ से होगी. ये दोनों फिल्में साउथ की हैं, लेकिन हिंदी में भी रिलीज़ हो रही हैं |

Latest news

Related news