Friday, January 16, 2026

Hrithik Roshan: गणतंत्र दिवस पर होगी Fighter और Thangalaan की टक्कर, ऋतिक या चिया विक्रम कौन उड़ाएगा सबके होश

New Delhi: आजकल साउथ की फिल्मों का बोल बाला है. ­फिर चाहे वह RRR हो या KGF या फिर अल्लु अर्जुन की PUSHPA, लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. ऐसे में बॉलीवुड के लिए साउथ की ये सफलता किसी झटके से कम नहीं है. हलांकि पठान और जवान की सफलता ने साउथ के इस वर्चस्व को तोड़ा तो है लेकिन अब भी बॉलीवुड को साउथ की पिल्मों का सामना करने से डर ही लगता है. ऐसा ही डर अब बॉलीवुड के हैन्सम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को भी सता रहा है. दरअसल Hrithik ऋतिक की आने वाली फिल्म फाइटर का सामना चिया विक्रम की फिल्म तंगलान से होगा. तंगलान फिल्म के टीज़र को देख कर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए. टीज़र मैं एक्टर चिया विक्रम अपने हाथों से विषैले सांप के दो टुकड़े करते नजर आ रहे हैं. तंगलान का टीज़र लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

क्या है Hrithik की फिल्म को तंगलान से है खतरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तंगलान मे चिया विक्रम मुख्य भूमिका मे दिखेंगे. अपनी फिल्म से वे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ने की तैयारी मे हैं. फिल्म साउथ के जाने पहचाने डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्रम के अलावा पार्वती तिरुवोतु, मालविका मोहनन और हरिकृष्णन लीड़ रोल में हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसकी कहानी भी काफी दमदार लग रही है.

बॉक्स ऑफिस पर काटे की टक्कर तंगलान वर्सेज Hrithik Roshan की  फाइटर

वहीं बात फाइटर की करें तो इसमें Hrithik Roshan ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं और इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है चिया विक्रम की फिल्म 26 जनवरी के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने को तैयार है.­­­­­­­­­­­­­ वही ऋतिक (Hrithik) की फिल्म 25 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी. फाइटर जहां एरियल एक्शन पर बनाई गई फिल्म है तो वहीं तंगलान जमीन से जुड़ी कहानी कहती है. दोनों ही फिल्मों को देखना अपने आप में बड़ा रोमांचक होगा.

ये भी पढ़ें-ShahRukh Khan: SRK के 58वें जन्मदिन पर ‘Dunki’ का टीज़र हुआ रिलीज़,…

Latest news

Related news