Saturday, July 5, 2025

‘रेड 2’ से बाहर क्यों हुईं इलियाना? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

- Advertisement -

Ileana D’Cruz : पिछले महीने यानी मई में अजय देवगन की फिल्म ‘RAID 2’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म में पुरानी कास्ट शामिल थी, लेकिन इलियाना की जगह वाणी कपूर को मालिनी पटनायक के रोल में कास्ट किया गया था. हालांकि, शुरुआत में सभी ने इस पर सवाल उठाया था, लेकिन एक्ट्रेस ने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है. इलियाना पिछले साल फिल्म दो और दो प्यार में देखा गया था, जिसके बाद उनके फैंस को उम्मीद थी कि वो ‘RAID 2’ में दिखेंगी.

Ileana D’Cruz : फिल्म रेड 2 में इलियाना को वाणी कपूर ने किया था रिप्लेस

साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म ‘RAID’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही लोगों ने इलियाना और अजय देवगन की जोड़ी को भी पसंद किया था. हालांकि, इस फिल्म में वाणी कपूर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. हाल ही में इलियाना ने ‘RAID 2’ का हिस्सा नहीं होने को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि ‘RAID’ बहुत खास फिल्म है और उससे भी खास मालिनी पटनायक का किरदार निभाना था.

  ‘मुझे फिल्म ऑफर हुई थी’
एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल-जवाब का सेशन रखा, जिसमें उनके फैंस ने कई सारे सवाल पूछे. उन्हीं में से एक ने ‘RAID 2’ को याद करते हुए फिल्मों में उनकी वापसी को लेकर सवाल किया. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘RAID 2’ के मेकर्स ने मुझे फिल्म ऑफर की थी, लेकिन हम शेड्यूल तय नहीं कर सके क्योंकि मैंने हाल ही में अपने बच्चे को जन्म दिया है और इस समय मेरी प्रायोरिटी बहुत अलग हैं.

वाणी कपूर की तारीफ
साथ ही इलियाना ने फिल्म में वाणी की एक्टिंग की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने जितने भी प्रोमो देखे हैं, उनमें वाणी बहुत प्यारी लगी हैं और मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में अपना प्यारा लाया है. एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर और अजय के साथ काम करने को अपना अच्छा एक्सपीरियंस बताया था. 1 मई 2025 को राज कुमार गुप्ता की डायरेक्शन में बनी ‘RAID 2’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के तौर पर नजर आए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news