Friday, October 3, 2025

कौन थे अमिताभ बच्चन-ब्रूस ली के हेयर कट करने वाले Hakim Kairanvi

- Advertisement -

नई दिल्ली। एक वक्त था, जब सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के हेयर स्टाइल को काफी कॉपी किया जाता है। 70 से 80 दशक के में पुरुष समाज कनपटी से नीचे और साइड से मांग निकाल बिग बी की तरह अपनी हेयर स्टाइल रखता था। क्या आपको पता है कि अमिताभ सहित सिनेमा के कई दिग्गजों के लिए हेयर स्टाइल का ट्रेंड सेट करना वाला दिग्गज कोई और था, जिनका नाम हकीम कैरानवी था। 

बॉलीवुड के फेमस हेयर ड्रेसर के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने अपने काम से पहचान बनाई। लेकिन उनका अंत काफी दुखद रहा था। आइए उनके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

कौन थे हकीम कैरानवी?
70 के दशक के बाद सिनेमा के दौर तेजी से बदला अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे कई कलाकारों ने अपने स्टाइल से जीवनशैली और लुक की रूपरेखा को बदलकर रख दिया है, जिसमें सबसे अहम योगदान उनकी हेयर स्टाइल रही, जिसका क्रेडिट हकीम कैरानवी को जाता है। मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में जन्में हकीम एक फिल्म कलाकार तो नहीं थे, लेकिन अपने हेयर कटिंग के टैलेंट से उन्होंने बी टाउन में अपनी पहचान बनाई। 

60 से लेकर 80 के दशक के बीच हकीम कैरानवी ने कई ए-लिस्ट कलाकारों के हेयर ड्रेसर के तौर पर काम किया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह विदेशों में नामचीन हस्तियों के बाल काटने के लिए जाते थे। यहांं तक उन्होंने हांगकांग फिल्म अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली तक का भी हेयर कट किया था। एक फेमस हेयर ड्रेसर बनने से पहले हकीम कैरानवी मुंबई के ताज होटल में हेयर स्टाइलिस्ट का काम किया करते थे।

फिर उन्होंने अपने घर की बालकनी में हेयर कटिंग की एक छोटी सी दुकान खोली, जिसका नाम उन्होंने हकीम रखा था और देखते ही देखते वह सिनेमा जगत की हस्तियों के पसंदीदा हेयर ड्रेसर बन गए थे। सुनील दत्त और अनिल कपूर जैसे स्टार्स उनके घर पर बाल कटवाने के लिए आते थे। इस बात की तमाम जानकारी हकीम कैरानवी के बेटे और मौजूदा समय में फेमस बॉलीवुड हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने तमाम मीडिया इंटरव्यूज और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

बेहद दुखद रहा हकीम कैरानवी अंत 
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आलिम हकीम ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके पिता का अंत बेहद दुखद रहा था। 28 मार्च 1984 को महज 39 साल की उम्र में हकीम कैरानवी का निधन हो गया था। उनके परिवार के पास उस वक्त महज 13 रुपये थे, जो वह पीछे छोड़कर गए। आलम के मुताबिक जितना भी वह कमाते थे, सब हाथों-हाथों खर्च करते थे। मेरी उम्र उस वक्त 9 साल की थी और इंडस्ट्री के फेमस हेयर ड्रेसर होने के नाते मेरे पिता को किसी सेलेब्स का सपोर्ट नहीं मिला था। लेकिन आज अपने पिता की विरासत को आलिम हकीम सातवें आसमान पर ले गए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news