Friday, October 24, 2025

आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए कब होगा खत्म इंतजार?

- Advertisement -

साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा के बाद से आमिर खान को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है, लेकिन लंबे समय से वो अपनी कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. वो ‘सितारे जमीन पर’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म पर एक अपडेट सामने आया है.

आमिर खान ने पहले ‘सितारे जमीन पर’ को पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन फिर बाद में उन्होंने इस फिल्म को साल 2025 के लिए पोस्टपोन कर दिया था. उसके बाद उन्होंने अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई है. हालांकि, अब ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर अपनी इस फिल्म को मई के महीने में रिलीज कर सकते हैं.

कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’?
एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि ऐसी उम्मीद है कि आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. पहले वो जून में इसे रिलीज करने का सोच रहे थे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि 30 मई ही सही तारीख है. अब देखना होगा कि खुद आमिर कब सामने आकर अपनी पिक्चर की रिलीज डेट बताते हैं.

‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म साल 2008 में आई आमिर की ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. कुछ समय पहले आमिर ने इस फिल्म पर बात की थी. उन्होंने कहा था, “ये तारे जमीन पर का सीक्वल ही है, पर वो फिल्म आपको रुलाती है, लेकिन ये आपको हंसाएगी.”

‘तारे जमीन पर’ से कितनी अलग ‘सितारे जमीन पर’
उन्होंने ये भी कहा था, “स्टोरी पूरी तरह से अलग होगी. ये तारे जमीन पर का सीक्वल ही है, लेकिन किरदार अलग हैं और सिचुएशन अलग है. जो थीम ‘तारे जमीन पर’ की थी ये उसका सीक्वल है. सोच का सीक्वल है. बल्कि ये इस फिल्म का थाउट मेरे हिसाब से दस कदम है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news