Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 17: पूल में सुंदरियों ने मचाया धमाल, समर्थ और ईशा का दिखा सिजलिंग रोमांस

Bigg Boss
                                                   Bigg Boss
Bigg Boss का घर आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी सदस्यों की हरकतें तो कभी बिग बॉस का नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड कर रहा है. खास कर प्रतियोगियों के झगड़े तो कापी सुर्खियां बटोरते ही है. लेकिन इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ की दर्शकों की आंखें भी शर्म से झुक गई.

मन्नारा, ईशा और खानजादी ने लगाई पूल में आग

असल में इस हफ्ते बिग-बॉस 17 के घर में रोमांस का जबरदस्त तड़का लगा. रोमांस भी ऐसा की देखने वाला शर्मा जाए. बिग बॉस 17 के लाइव टेलीकास्ट के दौरान ईशा मालविया, मन्नारा चोपड़ा और खानजादी ने स्विमिंग पूल में आग लगा दी. तीनों प्रतियोगी स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आई. तीनों ने स्विमसूट पहन पूल में खूब मस्ती की. हालांकि शो का माहौल तब रोमांटिक हो गया जब समर्थ भी पूल में उतर गए. जब समर्थ पहुंचे तो मन्नारा और ईशा पहले से ही पूल में थे और तभी कुछ ऐसा हुआ कि दर्शकों के चेहरे पर शर्म से लाल हो गए.
 

- Advertisement -

Bigg Boss के घर में हुई शर्मनाक हरकत

आपको बता दे की इससे पहले ईशा और समर्थ पहले भी अंधेरे का फायदा उठाकर किस कर चुकें हैं. उन्हें लगा कि शायद फिल्म एडिट होकर दर्शकों तक पहुंच जाएगी, लेकिन इसे बिना एडिट किए ही लाइव दिखाया गया. इसके बाद ईशा के परिवार वालों ने भी उनसे नाराजगी जताई. लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां समर्थ शर्टलेस थे और उन्होंने नीचे शॉर्ट्स पहना हुए थे. समर्थ पहले तैरता हुए ईशा के पास पहुंचते है. दोनों इतने करीब आ जाते है कि मन्नारा कमेंट भी करती है.

गार्डन में नाश्ता कर रहीं अंकिता लोखंडे भी ये नजारा देखकर हंस पड़ती हैं. और पूल में जाने की इच्छा जताती हैं. लेकिन फिर वो मन बदल कर कहती हैं कि वह शुक्रवार की सुबह पूल में जाएंगी.यानी लड़ाई झगड़ों से परेशान इस वीक एंड का वार पर इस हॉट एंड सिजलिंग रोमांस पर क्या कहते हैं.

ये भी पढ़ें- TIGER 3 की एडवांस बुकिंग ने फैंस के बीच मचाया धमाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news