
Bigg Boss का घर आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी सदस्यों की हरकतें तो कभी बिग बॉस का नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड कर रहा है. खास कर प्रतियोगियों के झगड़े तो कापी सुर्खियां बटोरते ही है. लेकिन इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ की दर्शकों की आंखें भी शर्म से झुक गई.
मन्नारा, ईशा और खानजादी ने लगाई पूल में आग
असल में इस हफ्ते बिग-बॉस 17 के घर में रोमांस का जबरदस्त तड़का लगा. रोमांस भी ऐसा की देखने वाला शर्मा जाए. बिग बॉस 17 के लाइव टेलीकास्ट के दौरान ईशा मालविया, मन्नारा चोपड़ा और खानजादी ने स्विमिंग पूल में आग लगा दी. तीनों प्रतियोगी स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आई. तीनों ने स्विमसूट पहन पूल में खूब मस्ती की. हालांकि शो का माहौल तब रोमांटिक हो गया जब समर्थ भी पूल में उतर गए. जब समर्थ पहुंचे तो मन्नारा और ईशा पहले से ही पूल में थे और तभी कुछ ऐसा हुआ कि दर्शकों के चेहरे पर शर्म से लाल हो गए.