गोवा: बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को उसका दीवाना बना देती है,लेकिन सिल्वर स्क्रीन की चकाचौंध के पीछे का अँधेरा शायद ही किसी को दिखता है.यहां का अंधेरी न्यूकमर्स ही नहीं कई बार स्टारकीड्स तक को स्ट्रगल के मैदान मे उतचार देता है .हाल ही में बॉलीवुड पर राज करने वाले एक दमदार एक्टर ने बताया कि कैसे कभी इस अंधेरे में खोये थे, लेकिन एक ज़बरदस्त एंट्री से उन्होंने उस अँधेरे को डराकर भगा दिया. जी हाँ हम बात कर रहे हैं ‘गदर 2’ से तहलका मचाने वाले Sunny Deol की. जो इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए गोवा में हैं. लेकिन इस फिल्म फेस्टिवल में Sunny Deol बुरी तरह से भरे मंच पर रोने लगे, ऐसा क्यों हुआ आइये बताते हैं.

Sunny Deol भरे मंच पर रो पड़े..
अपने डायलाग और ज़बरदस्त पर्सनालिटी से विलन के पसीने छुड़ाने वाले सनी देओल क्यों रोने लगे. दरअसल इसके पीछे भी उनके करियर का वो अँधेरा था जिसने काफी वक्त तक उन्हें गुमनामी के बादलों में धकेल दिया था. दरअसल एक्टर अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए रो पड़े. सनी देओल ने बताया कि ‘गदर’ की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल शुरू हो गया था,क्योंकि उन्हें फिल्में ही नहीं मिल रही थीं. कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं कर रहा था.
Sunny Deol ने फिर डायरेक्टर राहुल रवैल की तारीफ की, जिन्होंने उस मुश्किल वक्त में एक्टर की मदद की थी और फिल्में ऑफर कीं. सनी देओल ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि जाने-माने डॉयरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला.
‘मैं बहुत भाग्यशाली था’- Sunny Deol
वह बोले, ‘मैं बहुत भाग्यशाली था. मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की. उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं. कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं. लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं. मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं. ‘गदर’ के बाद, जो एक बड़ी हिट थी उसके बाद मेरा स्ट्रगल शुरू हो गया था क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट ऑफर नहीं गई. कुछ भी नहीं हो रहा था.’ और इस तरह ग़दर मेरी ज़िन्दगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
गदर के बाद 20 साल बाद फिल्म मिली – सनी देओल
सनी देओल यहीं नहीं रुके उन्हने आगे कहा, ‘हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था. मैं फिल्मों में इसलिए आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं. मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था.’ इसी दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने हैरानी जताई कि फिल्म इंडस्ट्री ने सनी देओल के साथ ऐसा बर्ताव किया. वह बोले, ‘मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी की काबिलियत और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. लेकिन भगवान ने न्याय किया है.’ यह सुनकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वह रो पड़े.
IFFI 2023 में ‘गदर 2‘ की स्क्रीनिंग
IFFI 2023 में सनी देओल स्टारर ‘गदर 2‘ को भी स्क्रीन किया गया. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर देशभर में 525.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड 686 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था. अगर हम सनी के फिल्मी कैरियर की बात करें तो जिस तरह ग़दर ने सनी देओल का करियर तब ख़त्म कर दिया था, आज उसी फिल्म के सीक्वल ने सनी पाजी को नया जीवन दान दिया. उसी का नतीजा है आज सनी देओल के हाथों में माँ तुझे सलाम 2, आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली लाहौर 1947 जैसी 6 बड़ी फ़िल्में हैं.